Author: Ravi Singh

  • नैट में परख एप ने दिया धोखा,देर शाम तक ओएमआर शीट स्कैन करते रहे शिक्षक

    नैट में परख एप ने दिया धोखा,देर शाम तक ओएमआर शीट स्कैन करते रहे शिक्षक

    नैट में परख एप ने दिया धोखा,देर शाम तक ओएमआर शीट स्कैन करते रहे शिक्षक

    बरेली। परिषदीय विद्यालयों vidalaya के विद्यार्थियों का भाषा और गणित विषय में लर्निंग आउटकम का आकलन करने के लिए सोमवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) NET कराया गया। कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा exam कराने के बाद शिक्षकों teacher को परख एप पर डाटा सिंक करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ओएमआर OMR शीट एप पर अपलोड नहीं हो सकी।

    विद्यालयों vidalaya में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों vidalaya में परीक्षा exam सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई।

    नैट में परख एप ने दिया धोखा,देर शाम तक ओएमआर शीट स्कैन करते रहे शिक्षक

    स्कैनिंग scanning के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों vidalaya में परीक्षा exam सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा।

    ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल Portal पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।

    शिक्षक समाधान की तलाश करते नजर आए वहीं, विभाग के अधिकारी भी तकनीकी समस्या के निवारण का रास्ता नहीं बता सके। बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक एप का स्क्रीनशॉट खंड शिक्षा अधिकारी BEO के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करते रहे। एप पर कई विद्यार्थियों का नाम भी प्रदर्शित नहीं हो रहा था।

  • PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?

    PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?

    PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?

    PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?
    आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही पैन कार्ड (PAN Card) भी न सिर्फ आपकी पहचान बताया है, तो वहीं कई फाइनेंशियल काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाते

    इस जरूरी डॉक्यूमेंट document को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है.सोमवार Monday को हुई बैठक meeting में PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई, इसके बाद अब आपका पैन कार्ड Card बदल जाएगा और नया क्यूआरकोड वाला (PAN With QR Code) आएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तर से

    मोदी कैबिनेट में मिली पैन-2.0 को मंजूरी

    मोदी सरकार government ने PAN 2.0 को अपनी मंजूरी दे दी है, अब पुराने पैन कार्ड pan card के जगह नया क्यूआर कोड QR code वाला पैन देखने को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक meeting में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार government पैन 2.0 की शुरुआत करेगी और ये PAN Upgrade है. खासतौर पर टैक्सपेयर्स taxpayer की पहचान उजागर करने का बड़ा डॉक्यूमेंट document अब ज्यादा बेनेफिट्स benefit वाला साबित होगा

    Pan Card QR Code Update
    Pan Card QR Code Update

    अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है.

    78 करोड़ पैन कार्ड pan card हो चुके हैं जारी

    गौरतलब है कि फिलहाल देश Desh में पुराना पैन कार्ड pan card ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स income tax के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. पैनकार्ड होल्डर्स holders की देश में तादाद पर नजर जालें, तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं. बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग income tax vibhag जारी करता है. पैन नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है

    1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ

    मोदी सरकार (PM Modi Govt) की इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN Card Holders को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी. नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा

    उन्होंने आगे बताया कि नए कार्ड card में स्कैनिंग scanning सुविधा के लिए क्यूआर कोड QR code होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा

    Aadhar link bank account status: अपना आधार कार्ड किस बैंक खाते से लिंक है, ऐसे करे पता, घर बैठे करे ऑनलाइन

  • Health insurance tips: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

    Health insurance tips: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

    Health insurance tips: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

    Health insurance tips: बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस health insurance अब हर आदमी की जरूरत बनता जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस health insurance को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है.अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी health insurance policy खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 4 बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए

    Health insurance tips

    Health insurance tips

    कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की होती हैं सीमाएं

    ग्राहक कई बार ऐसी हेल्थ पॉलिसी health policy खरीद लेता है, जिसका प्रीमियम premium कम होता है. कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी health policy की अपनी कई सीमाएं होती हैं. इससे इलाज के दौरान आपका पूरा खर्च कवर नहीं होता है हेल्थ पॉलिसी health policy का चुनाव करने में प्रीमियम premium की रकम को आधार नहीं बनाए

    कवरेज और बेनिफिट्स benefit के बारे में जानें अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस health insurance ले रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस के सभी बेनिफिट्स और कवरेज के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. पॉलिसी policy में साफ-साफ लिखा होना चाहिए जैसे अस्पताल में भर्ती होने पर क्या पैरामीटर होंगे या दवाओं के खर्चे का क्या होगा आदि

    Ration Card Rules: राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, एक जनवरी 2025 से लागू होंगे नए नियम, जानें अब राशन में क्या मिलेगा

    क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड

    हेल्थ पॉलिसी health insurance खरीदने से पहले कंपनी company के क्लेम सेटलमेंट के रिकॉर्ड को जरूर देख लें. साथ ही रेजेक्शन रेट को भी देख लें. उस कंपनी की हेल्थ पॉलिसी health insurance खरीदने में फायदा है जिसका क्लेम पेड रेशियो ज्यादा है.

    हेल्थ की स्थिति को नहीं छुपाएं

    अगर आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है या हाई कॉलेस्ट्रॉल की शिकायत है तो उसे छुपाएं नहीं। पॉलिसी policy खरीदते वक्त अपने हेल्थ कंडिशन को लेकर पारदर्शिता बरतना जरूरी है क्योंकि छोटी हेल्थ प्रॉब्लम को आधार बनाकर कंपनी आपके क्लेम को खारिज कर सकती है

  • गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

    गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

    गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

    Sitapur: निपुण आंकलन परीक्षा Exam के जरिये विद्यार्थियों students का शैक्षिक स्तर परखना जाना था। इसके साथ ही शिक्षकों teacher की काबिलियत भी परखी जानी थी। ऐसे में जब बच्चे जोड़ घटाना नहीं कर पाए तो शिक्षकों teacher ने उनको सही जवाब बताकर गोला भरवा दिया।कुछ इस तरह से ही पूरे जिले में परीक्षा आयोजित हुई। कहने को तो जिला स्तरीय अफसरों की ड्यूटी duty लगाई गई थी, लेकिन वह अधिकांश विद्यालयों vidalaya में नहीं पहुंचे। केवल कोरम पूरा करके परीक्षा Exam निपटा दी गई।

    गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

    दो दिवसीय निपुण आंकलन परीक्षा Exam सोमवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन कक्षा एक से तीन तक की हिंदी व गणित की परीक्षा Exam हुई। इसमें जिलेभर से करीब 2 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे के बीच ओएमआर OMR सीट पर हुई। इस पर नौनिहालों को केवल गोला भरकर जवाब देना था। इस परीक्षा Exam के आधार पर उनका आंकलन होगा।

    केवल ग्रेडिंग की जाएगी। इसके जरिये शिक्षकों teacher को भी कसौटी पर परखा जाएगा। प्रश्नपत्र एक दिन पहले ही विद्यालयों vidalaya को पहुंच गए थे। सुबह जब परीक्षा शुरू हुई तो नौनिहालों के हाथों में ओएमआर OMR सीट थमा दी गई। जब बच्चों ने जोड़ घटाना लगाना शुरू किया तो वह कन्फ्यूज हो गए। इस पर उन्होंने गुरुजी से सही जवाब पूछा तो उन्होंने सही जवाब बताकर गोला भरवा दिया। इस तरह का नजारा कई विद्यालयों में दिखा।

  • शिक्षकों के गले की हड्डी बनी विद्यार्थियों की डीबीटी

    शिक्षकों के गले की हड्डी बनी विद्यार्थियों की डीबीटी

    शिक्षकों के गले की हड्डी बनी विद्यार्थियों की डीबीटी

    Basti: बेसिक शिक्षकों teacher के लिए विद्यार्थियों की डीबीटी DBT कराना गले की हड्डी बन गया है। कमो-बेश सभी विद्यालय vidalaya के कुछ बच्चों का आधार या तो बना नहीं है या उसका प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है।

    इस वजह से उनके अभिभावकों के खाते में रकम नहीं भेजी जा सकी। इसे लेकर शिक्षक संघ ज्ञापन भी दे चुका है। वहीं, बीएसए BSA अनूप कुमार के अनुसार शासन के निर्देशानुसार डीबीटी DBT के लिए प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

    बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में एमडीएम, जूता-मोजा, स्वेटर, छात्रवृत्ति, बैग, किताब वितरण की योजनाएं yojnaon चलाई जा रही हैं।

    शासन ने इन योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित छात्र के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जाने का निर्णय लिया है। इसलिए डीबीटी DBT फॉर्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। बिना प्रशिक्षण के यह कार्य शिक्षकों teacher को दे दिया गया है। जानकार शिक्षकों teacher से पूछकर डीबीटी फाॅर्म भरा जा रहा है। एक छात्र का डीबीटी DBT भरने में 17 कालम भरने होते हैं।

    खास बात यह है कि यह काम एंड्रायड फोन पर ही हो रहा है। शिक्षकों teacher का कहना है कि अगर वेबसाइट आदि में कंप्यूटर से फीडिंग करवाने का प्रावधान होता तो राहत मिलती। इसमें शिक्षकों teacher को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। कई छात्रों का आधार ही नहीं बना हुआ है। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या भी आती है।

  • शिक्षामित्र: CM योगी कब जारी करेंगे शिक्षामित्रों के लिए शासनादेश? शिक्षामित्रों में भयंकर रोष

    शिक्षामित्र: CM योगी कब जारी करेंगे शिक्षामित्रों के लिए शासनादेश? शिक्षामित्रों में भयंकर रोष

    शिक्षामित्र: CM योगी कब जारी करेंगे शिक्षामित्रों के लिए शासनादेश? शिक्षामित्रों में भयंकर रोष

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

  • UP Whether Update : अगले 3 दिन यूपी के इन जिलों में पड़ेगा जबरदस्त कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    UP Whether Update : अगले 3 दिन यूपी के इन जिलों में पड़ेगा जबरदस्त कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    UP Whether Update : अगले 3 दिन यूपी के इन जिलों में पड़ेगा जबरदस्त कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    UP Whether Update : पिछले दिनों days दिखने वाली धूप अब कोहरे में बदल गई है। अचानक से मौसम whether ने ऐसी पलटी मार ली है कि लोग घरों में दुबक कर बैठने के लिए मजबूर हो गए है। एक और ठंड़ winter का सिलसिला शुरू हो चुका है तो वहीं कोहरे ने लोगों को आने वाले 3 दिनों days तो हैरान परेशान करने का प्लान बना लिया है।

    UP Weather Alert
    UP Weather Alert

    यातायात भी कोहरे के चलते ठप होता जा रहा है। ऐसे में हाल ही में मौसम विभाग (IMD updates) ने भी यूपी UP वालों के लिए कोहरे का अलर्ट Alert जारी कर दिया है। आइए जान लें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल…

    यूपी uttar Pradesh में अब मौसम करवट बदल रहा है। कल से यहां मौसम whether में साफ बदलाव देखा जा रहा है। उससे पहले धुएं ने लोगो को परेशान किया हुआ था लेकिन अब कोहरे ने लोगों को घर पर बैठने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया (aaj ka mausam) है। ठंड़ का लेवल भी अब दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला है। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी कड़ाके की ठंड को निमंत्रण दे रही है।

     मौसम विभाग whether department की ओर से फिलहाल ये जानकारी दी गई है कि 27, 28, 29 नवंबर को कोहरा का भीषण प्रकोप (IMD fog alert) रहेगा। तराई क्षेत्र के जिलों में विजिबिलिटी कुछ स्थानों पर 50 मीटर से 200 मीटर तक रह सकती है। पछुआ हवा की तीव्रता बढ़ने से ठंड में इजाफा होने की संभावना है। लेकिन अभी फिलहाल आईएमडी IMD ने बारिश (IMD rain alert) के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।आने वाले दिनों के लिए पहले से ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोहरे के पूरे आसार है लेकिन अभी मौसम विभाग whether department की ओर से बारिश को लेकर कोई अनुमान नही जताए गए है।

     

  • 30‌ नवंबर तक बच्चों की नहीं बढ़ी उपस्थिति तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

    30‌ नवंबर तक बच्चों की नहीं बढ़ी उपस्थिति तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

    30‌ नवंबर तक बच्चों की नहीं बढ़ी उपस्थिति तो रुकेगा शिक्षकों का वेतन

    गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है, लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकल रहा। जिले District के आठ ब्लॉकों में बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से भी कम रही है।इससे खंड शिक्षाधिकारियों BEO की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उनका वेतन vetan रोक लिया जाएगा।

    मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने 15 अक्तूबर को समीक्षा बैठक meeting में पाया था कि कई ब्लॉकों में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को हुई ताजा समीक्षा में स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा। इससे नाराज़ सीडीओ CDO ने कहा कि जनपद की रैकिंग पर असर पड़ेगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को 30 नवंबर तक उपस्थिति सुधारने का निर्देश दिया है, वरना वेतन vetan पर असर पड़ेगा।

     

  • Primary ka master : 69000 शिक्षक भर्ती में मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आरक्षित-अनारिक्षत दोनों पक्षों को उम्मीद

    Primary ka master : 69000 शिक्षक भर्ती में मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आरक्षित-अनारिक्षत दोनों पक्षों को उम्मीद

    Primary ka master : 69000 शिक्षक भर्ती में मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आरक्षित-अनारिक्षत दोनों पक्षों को उम्मीद

    69000 शिक्षक भर्ती में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से सुप्रीम कोर्ट में याची लाभ का प्रस्ताव लाने की मांग की है।

    अभ्यर्थियों ने बैठक कर कहा कि वह पिछले चार साल से इस भर्ती में न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तीन बार टल चुकी है। मालूम हो कि आरक्षित और अनारक्षित दोनों ही वर्गों के अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा रखी है।

  • फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त, पढ़िए सूचना

    फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त, पढ़िए सूचना

    फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त, पढ़िए सूचना

    श्रीवस्ती: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में एक के बाद एक फर्जीवाड़े उजागर हो रहे हैं। 6 महीने पहले पांच शिक्षकों teacher को फर्जीवाड़े में पकड़ा गया था जो फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहे थे।एक बार फिर फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक teacher पकड़े गए हैं जिन्हे बर्खास्त कर दिया गया है।

     श्रावस्ती जनपद के अलग अलग परिषदीय स्कूलों पर सहायक शिक्षक के पद पर तैनात पांच शिक्षकों teacher को बीएसए BSA ने बर्खास्त कर दिया है। पांचों शिक्षक फर्जी अभिलेख के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी और सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। जांच में सोमवार देर शाम को मामले का खुलासा होने पर बीएसए BSA अजय कुमार गुप्ता ने पांचों शिक्षकों teacher को बर्खास्त कर दिया है। 

    Fake Teacher

    बर्खास्त होने वालों में सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya जोगन भरिया में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात कर्मवीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर मजगवां में तैनात सुमित शर्मा, जमुनहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ददौरा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगईगांव के सतीश व प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में तैनात राहुल वर्मा शामिल हैं। बीएसए BSA ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन इन शिक्षकों teacher ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस वर्ष फर्जीवाड़े के मामले में अब तक 10 शिक्षकों teacher पर कार्रवाई हो चुकी है।