UP Whether Update : अगले 3 दिन यूपी के इन जिलों में पड़ेगा जबरदस्त कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Whether Update : पिछले दिनों days दिखने वाली धूप अब कोहरे में बदल गई है। अचानक से मौसम whether ने ऐसी पलटी मार ली है कि लोग घरों में दुबक कर बैठने के लिए मजबूर हो गए है। एक और ठंड़ winter का सिलसिला शुरू हो चुका है तो वहीं कोहरे ने लोगों को आने वाले 3 दिनों days तो हैरान परेशान करने का प्लान बना लिया है।
यातायात भी कोहरे के चलते ठप होता जा रहा है। ऐसे में हाल ही में मौसम विभाग (IMD updates) ने भी यूपी UP वालों के लिए कोहरे का अलर्ट Alert जारी कर दिया है। आइए जान लें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल…
यूपी uttar Pradesh में अब मौसम करवट बदल रहा है। कल से यहां मौसम whether में साफ बदलाव देखा जा रहा है। उससे पहले धुएं ने लोगो को परेशान किया हुआ था लेकिन अब कोहरे ने लोगों को घर पर बैठने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया (aaj ka mausam) है। ठंड़ का लेवल भी अब दिन प्रतिदिन बढ़ने वाला है। पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली बर्फबारी कड़ाके की ठंड को निमंत्रण दे रही है।
मौसम विभाग whether department की ओर से फिलहाल ये जानकारी दी गई है कि 27, 28, 29 नवंबर को कोहरा का भीषण प्रकोप (IMD fog alert) रहेगा। तराई क्षेत्र के जिलों में विजिबिलिटी कुछ स्थानों पर 50 मीटर से 200 मीटर तक रह सकती है। पछुआ हवा की तीव्रता बढ़ने से ठंड में इजाफा होने की संभावना है। लेकिन अभी फिलहाल आईएमडी IMD ने बारिश (IMD rain alert) के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।आने वाले दिनों के लिए पहले से ही मौसम विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोहरे के पूरे आसार है लेकिन अभी मौसम विभाग whether department की ओर से बारिश को लेकर कोई अनुमान नही जताए गए है।