फर्जी दस्तावेज से नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक बर्खास्त, पढ़िए सूचना
श्रीवस्ती: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में एक के बाद एक फर्जीवाड़े उजागर हो रहे हैं। 6 महीने पहले पांच शिक्षकों teacher को फर्जीवाड़े में पकड़ा गया था जो फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहे थे।एक बार फिर फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षक teacher पकड़े गए हैं जिन्हे बर्खास्त कर दिया गया है।
श्रावस्ती जनपद के अलग अलग परिषदीय स्कूलों पर सहायक शिक्षक के पद पर तैनात पांच शिक्षकों teacher को बीएसए BSA ने बर्खास्त कर दिया है। पांचों शिक्षक फर्जी अभिलेख के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी और सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। जांच में सोमवार देर शाम को मामले का खुलासा होने पर बीएसए BSA अजय कुमार गुप्ता ने पांचों शिक्षकों teacher को बर्खास्त कर दिया है।
बर्खास्त होने वालों में सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya जोगन भरिया में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात कर्मवीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर मजगवां में तैनात सुमित शर्मा, जमुनहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ददौरा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगईगांव के सतीश व प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में तैनात राहुल वर्मा शामिल हैं। बीएसए BSA ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन इन शिक्षकों teacher ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस वर्ष फर्जीवाड़े के मामले में अब तक 10 शिक्षकों teacher पर कार्रवाई हो चुकी है।