PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?
PAN 2.0: QR Code वाला नया PAN Card, जानिए क्या है इसमें खास, कितना लगेगा चार्ज?
आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही पैन कार्ड (PAN Card) भी न सिर्फ आपकी पहचान बताया है, तो वहीं कई फाइनेंशियल काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाते
इस जरूरी डॉक्यूमेंट document को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है.सोमवार Monday को हुई बैठक meeting में PAN 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई, इसके बाद अब आपका पैन कार्ड Card बदल जाएगा और नया क्यूआरकोड वाला (PAN With QR Code) आएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तर से
मोदी कैबिनेट में मिली पैन-2.0 को मंजूरी
मोदी सरकार government ने PAN 2.0 को अपनी मंजूरी दे दी है, अब पुराने पैन कार्ड pan card के जगह नया क्यूआर कोड QR code वाला पैन देखने को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक meeting में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार government पैन 2.0 की शुरुआत करेगी और ये PAN Upgrade है. खासतौर पर टैक्सपेयर्स taxpayer की पहचान उजागर करने का बड़ा डॉक्यूमेंट document अब ज्यादा बेनेफिट्स benefit वाला साबित होगा
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है.
78 करोड़ पैन कार्ड pan card हो चुके हैं जारी
गौरतलब है कि फिलहाल देश Desh में पुराना पैन कार्ड pan card ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स income tax के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. पैनकार्ड होल्डर्स holders की देश में तादाद पर नजर जालें, तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं. बता दें कि पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग income tax vibhag जारी करता है. पैन नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है
1435 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ
मोदी सरकार (PM Modi Govt) की इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PAN Card Holders को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी. नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर पर पेश किया जाएगा
उन्होंने आगे बताया कि नए कार्ड card में स्कैनिंग scanning सुविधा के लिए क्यूआर कोड QR code होगा और यह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा