नैट में परख एप ने दिया धोखा,देर शाम तक ओएमआर शीट स्कैन करते रहे शिक्षक
बरेली। परिषदीय विद्यालयों vidalaya के विद्यार्थियों का भाषा और गणित विषय में लर्निंग आउटकम का आकलन करने के लिए सोमवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) NET कराया गया। कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा exam कराने के बाद शिक्षकों teacher को परख एप पर डाटा सिंक करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ओएमआर OMR शीट एप पर अपलोड नहीं हो सकी।
विद्यालयों vidalaya में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों vidalaya में परीक्षा exam सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई।
स्कैनिंग scanning के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों vidalaya में परीक्षा exam सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा।
ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल Portal पर जमा नहीं हो सकी।विद्यालयों में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कराई गई। अपराह्न 1:30 बजे तक ओएमआर OMR शीट्स की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के बाद शीट का फोटो सेव हो गया, लेकिन काफी देर तक डाटा सिंक का ऑप्शन नहीं दिखा। ऐसे में अंतिम रूप से शीट पोर्टल पर जमा नहीं हो सकी।
शिक्षक समाधान की तलाश करते नजर आए वहीं, विभाग के अधिकारी भी तकनीकी समस्या के निवारण का रास्ता नहीं बता सके। बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक एप का स्क्रीनशॉट खंड शिक्षा अधिकारी BEO के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करते रहे। एप पर कई विद्यार्थियों का नाम भी प्रदर्शित नहीं हो रहा था।