शिक्षकों के गले की हड्डी बनी विद्यार्थियों की डीबीटी
Basti: बेसिक शिक्षकों teacher के लिए विद्यार्थियों की डीबीटी DBT कराना गले की हड्डी बन गया है। कमो-बेश सभी विद्यालय vidalaya के कुछ बच्चों का आधार या तो बना नहीं है या उसका प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है।
इस वजह से उनके अभिभावकों के खाते में रकम नहीं भेजी जा सकी। इसे लेकर शिक्षक संघ ज्ञापन भी दे चुका है। वहीं, बीएसए BSA अनूप कुमार के अनुसार शासन के निर्देशानुसार डीबीटी DBT के लिए प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में एमडीएम, जूता-मोजा, स्वेटर, छात्रवृत्ति, बैग, किताब वितरण की योजनाएं yojnaon चलाई जा रही हैं।
शासन ने इन योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित छात्र के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जाने का निर्णय लिया है। इसलिए डीबीटी DBT फॉर्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं। बिना प्रशिक्षण के यह कार्य शिक्षकों teacher को दे दिया गया है। जानकार शिक्षकों teacher से पूछकर डीबीटी फाॅर्म भरा जा रहा है। एक छात्र का डीबीटी DBT भरने में 17 कालम भरने होते हैं।
खास बात यह है कि यह काम एंड्रायड फोन पर ही हो रहा है। शिक्षकों teacher का कहना है कि अगर वेबसाइट आदि में कंप्यूटर से फीडिंग करवाने का प्रावधान होता तो राहत मिलती। इसमें शिक्षकों teacher को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। कई छात्रों का आधार ही नहीं बना हुआ है। इसके अलावा नेटवर्क की समस्या भी आती है।