गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

By Ravi Singh

Published on:

गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

Sitapur: निपुण आंकलन परीक्षा Exam के जरिये विद्यार्थियों students का शैक्षिक स्तर परखना जाना था। इसके साथ ही शिक्षकों teacher की काबिलियत भी परखी जानी थी। ऐसे में जब बच्चे जोड़ घटाना नहीं कर पाए तो शिक्षकों teacher ने उनको सही जवाब बताकर गोला भरवा दिया।कुछ इस तरह से ही पूरे जिले में परीक्षा आयोजित हुई। कहने को तो जिला स्तरीय अफसरों की ड्यूटी duty लगाई गई थी, लेकिन वह अधिकांश विद्यालयों vidalaya में नहीं पहुंचे। केवल कोरम पूरा करके परीक्षा Exam निपटा दी गई।

गुरुजी बता दीजिए,छह और पांच कितने होते हैं

दो दिवसीय निपुण आंकलन परीक्षा Exam सोमवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन कक्षा एक से तीन तक की हिंदी व गणित की परीक्षा Exam हुई। इसमें जिलेभर से करीब 2 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे के बीच ओएमआर OMR सीट पर हुई। इस पर नौनिहालों को केवल गोला भरकर जवाब देना था। इस परीक्षा Exam के आधार पर उनका आंकलन होगा।

केवल ग्रेडिंग की जाएगी। इसके जरिये शिक्षकों teacher को भी कसौटी पर परखा जाएगा। प्रश्नपत्र एक दिन पहले ही विद्यालयों vidalaya को पहुंच गए थे। सुबह जब परीक्षा शुरू हुई तो नौनिहालों के हाथों में ओएमआर OMR सीट थमा दी गई। जब बच्चों ने जोड़ घटाना लगाना शुरू किया तो वह कन्फ्यूज हो गए। इस पर उन्होंने गुरुजी से सही जवाब पूछा तो उन्होंने सही जवाब बताकर गोला भरवा दिया। इस तरह का नजारा कई विद्यालयों में दिखा।

Leave a Comment