शिक्षक से 3.21 लाख की ठगी,तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

बहराइच : कैसरगंज कोतवाली इलाके के कुड़ौनी गांव निवासी सहायक अध्यापक के बंद प्रीमियम को चालू करने के नाम पर ठगों ने खाते में 3.21 लाख जमा करा लिए। शिक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिक्षक से 3.21 लाख की ठगी,तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम कुडौनी निवासी खुर्शीद अहमद शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। एचडीएफसी बैंक में वर्ष 2020 में उनकी एक पालिसी शुरू हुई थी। इसमें उन्होंने 50 हजार रुपये जमा किए थे। किसी कारणवश बाद में रुपये जमा न कर पाने के चलते पालिसी बंद हो गई। अपने खाते में 3,21,700 रुपये जमा करवा लिए। अध्यापक का कहना है कि उसने पेटीएम से कई बार में रुपये जमा किए थे, लेकिन उसका प्रीमियम शुरू नहीं हुआ। इस पर उसने एचडीएफसी बैंक के नंबरपर बात की तो पता चला मोहम्मद लकी, बिलाल अहमद और मुश्ताक अहमद नाम का कोई कर्मचारी कामनहीं कर रहा है। काफी मिन्नत कएबाद भी रुपये वापस न होने परशिक्षक ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी।कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना साईबर सेल को सौंपी गई है।

और यह पोस्ट भी पढ़े

👉 State Bank of India vacancy in 2022 :- भारतीय स्टेट बैंक में सर्कल स्थित अधिकारियों की निकली बम्पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

👉 Aadhar card update 2022:-  ऐप के माध्यम से पता चलेगा आधार असली है या नकली, UIDAI के मोबाइल एप का पुलिस ने शुरू किया इस्तेमाल

👉 LIC New Policy:- LIC की नई पेंशन स्कीम लॉन्च, दो तरह से कर पाएंगे निवेश, और भी बहुत सारे फायदे

👉 Post office की नई पहल: बिना नेट बैंकिंग के खाताधारक देख सकेंगे अपने खाते का विवरण, जानें आसान तरीका

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join