Post office की नई पहल: बिना नेट बैंकिंग के खाताधारक देख सकेंगे अपने खाते का विवरण, जानें आसान तरीका

Post office की नई पहल: बिना नेट बैंकिंग के खाताधारक देख सकेंगे अपने खाते का विवरण, जानें आसान तरीका

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डाक विभाग Post office  की ओर से अब खाताधारकों के लिए ई-पासबुक e-passbook  सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत जहां खाताधारक डाकघर post office की लघु बचत योजनाओं में अपने खाते का बैलेंस जान सकेंगे वहीं सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana  सहित अन्य खातों के मिनी स्टेटमेंट भी ऑनलाइन निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

1667011010262

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर post master  जनरल कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि मिनी स्टेटमेंट में अंतिम 10 लेन देन की पूरी जानकारी मिलेगी। खास बात यह है कि अब नेट बैंकिंग Net banking और मोबाइल बैंकिंग mobile banking का प्रयोग किए बिना ही खाता धारक अपने खाते की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

 

वाराणसी परिक्षेत्र के 29.16 लाख खाताधारकों को मिलेगा लाभ इस सेवा का लाभ लेने के लिए बस उनका खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। इस सुविधा से वाराणसी परिक्षेत्र के 29.16 लाख खाताधारक लाभान्वित होंगे। जिसमें वाराणसी पूर्वी मंडल के 4.17 लाख, पश्चिमी मंडल के 7.84 लाख जबकि बलिया के 6.14 लाख, गाजीपुर के 4.09 लाख व जौनपुर के 6.92 खाताधारक शामिल हैं।ई-पासबुक की प्रक्रिया

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ई-पासबुक की सुविधा के लिए डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स

बैंक की वेबसाइट

www.ippbonline.com पर दिए गए ई-पासबुक लिंक पर क्लिक करना होगा अथवा यू.आर.एल. https://posbseva.ippbonline.com/indiapost/signin का प्रयोग कर सीधे ई-पासबुक की वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है।लिंक खुलने के बाद खाताधारक को निर्दिष्ट कॉलम में पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा। कैप्चा captcha दर्ज करके लॉगिन करते ही मोबाइल पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद बचत योजना का चयन कर खाता संख्या दर्ज करनी होगी।इसके बाद फिर मोबाइल MOBILE पर प्राप्त ओटीपी डालना होगा। बैलेंस पूछताछ व मिनी स्टेटमेंट के विकल्प का चयन करते ही विवरण उपलब्ध हो जाएगा। मिनी स्टेटमेंट mini statement को पी.डी.एफ pdf  फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़ें

CTET 2022: जानिए कब आयोजित होंगी UPTET/CTET परीक्षाएं और इनमें कितने अभ्यर्थी लेते हैं हिस्सा

Jobs 2022: दस लाख युवाओं को नौकरी देने की शुरुआत, देशभर में रोजगार मेले के तहत 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए

शिक्षकों की पदोन्नति के लिए टीईटी पास होना जरूरी, इस राज्य के हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

UPPCL recruitment 2022:  UPPCL ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन इतनी होगी सैलरी

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2022 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2022

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join