LIC New Policy:- LIC की नई पेंशन स्कीम लॉन्च, दो तरह से कर पाएंगे निवेश, और भी बहुत सारे फायदे

LIC New Policy:- LIC की नई पेंशन स्कीम लॉन्च, दो तरह से कर पाएंगे निवेश, और भी बहुत सारे फायदे

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Lic company जीवन बीमा निगम (LIC) ने नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है. एलआईसी ने इसका नाम LIC New Policy ‘नई पेंशन प्लस स्कीम’ रखा है. ये एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड, इंडीविजुअल पेंशन प्लान है. इस पेंशन स्कीम को लेकर एलआईसी Lic का कहना है कि लोग इस स्कीम के जरिए सिस्टमेटिक और डिसिप्लिन के साथ अपना रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1666967533363

यह भी पढ़ें

CTET 2022: जानिए कब आयोजित होंगी UPTET/CTET परीक्षाएं और इनमें कितने अभ्यर्थी लेते हैं हिस्सा

Jobs 2022: दस लाख युवाओं को नौकरी देने की शुरुआत, देशभर में रोजगार मेले के तहत 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए

lekhpal Bharti 2022:- लेखपाल के खाली पदों का जिलों से मांगा गया ब्योरा

इस स्कीम में प्रीमियम के पेमेंट के लिए दो ऑप्शन उपलब्ध हैं. इस स्कीम scheme को आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन या फिर रेगुलर पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.LIC New Policy  LIC पहले से ही कई तरह की पेंशन स्कीम चला रही है. लेकिन पेंशन प्लस स्कीम में पॉलिसीधारक को कई तरह के विकल्प मिलेंगे

अगर आप एलआईसी की नई स्कीम को रेगुलर पेमेंट ऑप्शन के साथ सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको स्कीम की पूरी अवधि के दौरान प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. इस स्कीम की खास बात ये है कि आप एक एनुइटी प्लान खरीदकर या फिर टर्म पूरा होने के बाद इसे रेगुलर इनकम में बदल सकते हैं.

LIC New Policy ये एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड, इंडीविजुअल पेंशन प्लान है, इस वजह से निवेशकों को सम एश्योर्ड के आधार पर एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना होगा और उन्हें गारंटीड रिटर्न प्राप्त होगा. इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक कुछ शर्तों के साथ ओरिजिनल पॉलिसी के टर्म्स एंड कंडीशन के तहत एकुमुलेशन पीरियड या डिफरमेंट पीरियड अपनी जरूरत के अनुसार बदलवा सकते हैं. पेंशन स्कीम में ये विकल्प उपलब्ध होगा.निवेशक उपलब्ध चार तरह के निवेश फंडों में से किसी एक में निवेश कर सकते हैं. हर प्रीमियम पर एक प्रीमियम आवंटन चार्ज लगेगा. अगर कोई पॉलिसी धारक चाहे तो एक पॉलिसी ईयर में चार बार फंड स्विच कर सकता है. उसे इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.

नई पेंशन प्लस स्कीम को खरीदने वाले को प्रीमियम के अमाउंट और प्रीमियम अमाउंट के मिनिमम और मैक्सिम अमाउंट, पॉलिसी टर्म और निहित आयु को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी टर्म को सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा
गारंटीड एडिशंस सालाना प्रीमियम पर एक फीसदी देना पड़ेगा. अगर आप रेगुलर प्रीमियम देते हैं तो गारंटीड एडिशंस 15.5 फीसदी की रेंज और सिंगल प्रीमियम देने पर एक पॉलिसी ईयर पर पांच फीसदी पर देना होगा।

ये भी पढ़ें 

शिक्षकों की पदोन्नति के लिए टीईटी पास होना जरूरी, इस राज्य के हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

UPPCL recruitment 2022:  UPPCL ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन इतनी होगी सैलरी

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2022 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2022

Leave a Comment

WhatsApp Group Join