खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों के जरिए फोन के माध्यम से की जाएगी

खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों के जरिए फोन के माध्यम से की जाएगी

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिले District के परिषदीय स्कूलों parishadiya school में संचालित गतिविधियों की ब्लॉक स्तर पर निगरानी के लिए शिक्षक Teacher भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों (BIO) के कार्यों की 50 फीसदी जांच शिक्षकों teachers के जरिए फोन phone के माध्यम से की जाएगी. ब्लॉक स्तर पर किए गए कार्यों के आधार पर शिक्षकों teachers से फीडबैक लिया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट Report तैयार होगी. फीडबैक ठीक न होने पर जांच के बाद बीईओ BIO पर कारवाई भी होगी।

Screenshot 20221030 145551

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधिकारियों ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद Vijay Kiran annad ने खंड शिक्षा अधिकारियों BIO के द्वारा ब्लॉक स्तर किए गए कार्यों को लेकर फीडबैक लेने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. बीईओ BIO की मुख्य जिम्मेदारी शिक्षकों teachers की समस्याओं का निदान करना, आपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत nipun bharat अभियान व अवकाश के स्वीकृति से जुड़ी कई कार्य होते हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों school में तैनात शिक्षकों teachers से इससे जुड़ी सारी जानकारी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. 50 फीसदी शिक्षकों teachers से रेंडम फोन के माध्यम से चारों ब्लॉक की जानकारी जुटाई जाएगी. इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर जिम्मेदारी को जांच सौंपी जाएगी. वहीं, दोषी पाए जाने पर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

CTET 2022: लिंक हुआ एक्टिव, जल्दी करे आवेदन ,CTET DECEMBER 2022

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join