Anganwadi notification:- आंगनबाड़ी में 50 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी ,15 नवंबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

Anganwadi notification:- आंगनबाड़ी में 50 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी ,15 नवंबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ. उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की योगी आदित्यनाथ सरकार Government अपने दूसरे कार्यकाल के छह महीने mahine और एक साल Years की कार्य योजना yojna के अंतर्गत सभी विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति करने की तेजी से तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकत्रियों के पदों पर 50000 से अधिक भर्तियों की तैयारी (50000 vacancies in Anganwadi) की जा रही है. बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से जल्द ही पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन notification जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है।

1665225390108

सभी मंडलों से खाली पदों की विस्तृत रिपोर्ट Report मांगी गई है. बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवंबर के प्रथम सप्ताह से लेकर 15 नवंबर तक हम लोग आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन notification जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. शासन स्तर पर मंजूरी मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नियुक्ति प्रक्रिया दो चरण में पूरी कराई जाएगी. पहले चरण में आगामी 6 माह के अंदर करीब 20000 पद भरे जाने की प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद दूसरे चरण में करीब 30000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रूप में करीब 1,89,000 पद प्रस्तावित हैं, जिनमें से 50000 से अधिक पद वर्तमान समय में रिक्त हैं. इन्हीं पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करनी है. इससे पहले सभी मंडलों से विस्तृत रिपोर्ट Report मांगी गई है, इसके बाद विभाग vibhag की तरफ से नोटिफिकेशन notification जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

CTET 2022: लिंक हुआ एक्टिव, जल्दी करे आवेदन ,CTET DECEMBER 2022

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join