Category: Primary Ka Master

  • Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

    Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

    Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

    Winter Rain alert : देशभर में अब ठंड winter का असर दिखने लगा है, विशेषकर उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली-NCR में भी कल सीजन की पहली धुंध देखी गई, हालांकि आज सुबह ठंड का असर कम था और धुंध का भी कोई खास असर नहीं दिखा।देशभर में अब ठंड winter का असर दिखने लगा है, विशेषकर उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली-NCR में भी कल सीजन की पहली धुंध देखी गई, हालांकि आज सुबह ठंड winter का असर कम था और धुंध का भी कोई खास असर नहीं दिखा।

    Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

    कोहरा और ठंड का असर

    उत्तर भारत के पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, UP , हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर में गुरेज वैली, गुलमर्ग, और सोनमर्ग में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है।

    मौसमी गतिविधियां

    मौसम विभाग whether department के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है जो ऊपरी वायुमंडल में प्रभावी है। इसके अतिरिक्त, केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।
    इसके साथ-साथ, एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके चलते केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश Rain और बिजली चमकने की संभावना है। यह मौसम whether 19 नवंबर November तक बना रहेगा।

     

  • विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की होगी वीडियोग्राफी, पढ़िए सूचना

    विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की होगी वीडियोग्राफी, पढ़िए सूचना

    विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की होगी वीडियोग्राफी, पढ़िए सूचना

    मंगलवार को सीएम डेस्क बोर्ड की समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश के बाद शिक्षा विभाग vibhag की नींद खुल गई है। इसी क्रम में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के दौरान नियमित वीडियो ग्राफी के आदेश जारी कर दिए हैं।

    विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता

    बीएसए BSA गीता चौधरी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय में मिड-डे मील वितरण की जियो टैग के साथ हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो और फोटो रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।

     बीएसए BSA ने बताया कि किचन की साफ-सफाई का अभाव, तेल और मसालों का मानक के अनुसार उपयोग न करना, मेन्यू के अनुसार सब्जियों का प्रयोग न करना, और फायर उपकरणों का ठीक से कार्य न करने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। जारी पत्र के अनुसार हर दिन जिले के पांच स्कूलों school का चयन किया जाएगा। इन स्कूलों school को मिड-डे मील वितरण के दौरान 11:55 से 12:25 बजे के बीच जियो टैग के साथ वीडियो और फोटो बनाकर 12:45 बजे तक जिला कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा।

    ये भी पढ़ें 

    👉 इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

     

  • Samvida Karmchari Latest News : इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

    Samvida Karmchari Latest News : इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

    Samvida Karmchari Latest News : इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

    चंडीगढ़: Samvida Karmchari Latest News नियमितीकरण की राह देख रहे लाखों संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए एक बार फिर अच्छी खबर good news सामने आई है। सरकार government प्रदेश के 1.20 लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है।यानी संविदा कर्मचारियों samivda karmchari को उनकी सेवानिवृत्ति तक नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। सरकार इससे संबंधित विधेयक आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान ला सकती है।

    Samvida Karmchari Latest News

    इससे संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है। बीतें दिनों Day इससे संबंधित अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।दरअसल, आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. ये सत्र 3 दिन का होगा. इस सत्र में हरियाणा सरकार government कई विधेक पेश कर सकती है. इसमें हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक भी शामिल है।

    बीतें दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए सुविधाएं बढ़ाने और नौकरी की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए अगस्त में हरियाणा संविदा कर्मचारी (कार्यकाल की सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 को मंजूरी दी थी।

    अध्यादेश के तहत, सरकार government हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) सहित राज्य के सभी विभागों में काम करने वाले सभी संविदा कर्मचारियों के लिए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी job की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

     

  •  Primary Ka Master: बिना सूचना के गायब तीन शिक्षक, घर बैठा तो कोई पहुंचा विदेश

     Primary Ka Master: बिना सूचना के गायब तीन शिक्षक, घर बैठा तो कोई पहुंचा विदेश

     Primary Ka Master: बिना सूचना के गायब तीन शिक्षक, घर बैठा तो कोई पहुंचा विदेश

    मथुरा। बेसिक शिक्षा विभाग के तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं वर्षों से बिना सूचना के स्कूल से गायब चल रहे हैं। विभाग को इन तीनों की सही लोकेशन का पता नहीं है। नोटिस भी भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अधिकारियों का कहना है कि फिर से रिमांडर भेजे गए हैं। यदि इसका भी जवाब नहीं मिलता है तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

    जिले के परिषदीय स्कूलों से तीन शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने स्कूल के दर्शन नहीं किए। चर्चा है कि महिला शिक्षक पति के साथ विदेश चली गई हैं। दूसरे शिक्षक ने दूसरी नौकरी ज्वाइन कर ली है। एक शिक्षक इस्तीफा देकर घर बैठे हैं मगर उन्होंने विभाग की पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। शिक्षकों के स्कूल न आने के कारण छात्र-छात्राओें की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

  • बाल-मेला कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा (10:00 से 1:00)

    बाल-मेला कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा (10:00 से 1:00)

    बाल-मेला कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा (10:00 से 1:00)

    1001308849

  • दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त एफआईआर का आदेश, पढ़िए पूरा मामला

    दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त एफआईआर का आदेश, पढ़िए पूरा मामला

    दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्‍त एफआईआर का आदेश, पढ़िए पूरा मामला

    बस्ती जिले District में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में नौकरी कर रहे एक और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षक teacher रामजी सिंह हरैया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक headmaster के पद पर कार्यरत थे।असली रामजी सिंह चंदौली जिले के है वह पाईवेट नौकरी कर रहे है। बस्ती में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर अब तक कई फर्जी शिक्षक teacher बर्खास्त किए जा चुके हैं।

    Fake Teacher

    2010 मे रामजी सिंह के नाम पर बस्‍ती में निुयक्‍त हुआ था जालसाज

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनूप कुमार ने बताया कि कूटरचित प्रमाण पत्र के जरिए जालसाज वर्ष 2010 में रामजी ​सिंह के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag बस्ती में शिक्षक teacher के पद पर नियुक्त हुआ था। एक साल पहले शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। असली रामजी सिंह चंदौली जिले में पाईवेट नौकरी कर रहे है। जालसाजी करने वाले बर्खास्त किए गए शिक्षक teacher के असली नाम और पते की जानकारी कराई जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी BEO को मुकदमा दर्ज कराने और वेतन vetan रिकबरी करने के आदेश दे दिए हैं

  • स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी बीईओ को भी मिलेगी

    स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी बीईओ को भी मिलेगी

    स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी बीईओ को भी मिलेगी

    अमरोहा: परिषदीय स्कूल school में बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों teacher के साथ-साथ अब खंड शिक्षा अधिकारियों BEO व संकुल शिक्षकों teacher को भी स्कूलों school को निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

    स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी बीईओ को भी मिलेगी

    बच्चों के सीखने की क्षमता को आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत छात्र छात्राओं को विषय सामग्री के जरिये शिक्षण कार्य कराया जाना है। बच्चों को निपुण nipun बनाने के लिए लगातार अभ्यास भी कराया जा रहा है।इसके लिए शिक्षकों teacher को जिम्मेदारी दी गई है। न्याय पंचायत स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों teacher को संकुल शिक्षक बनाया गया है। इन्हें भी एक एक विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। ताकि परिषदीय स्कूलों में प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्र गणित और भाषा विषय में पढ़ाई में होशियार रहे।

  • 60% से कम उपस्थिति वाले 97 विद्यालयों को चेतावनी, पढ़िए सूचना

    60% से कम उपस्थिति वाले 97 विद्यालयों को चेतावनी, पढ़िए सूचना

    60% से कम उपस्थिति वाले 97 विद्यालयों को चेतावनी, पढ़िए सूचना

    अमेठी सिटी। जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापकों headmaster को फटकार लगाई है। जिले के 97 विद्यालयों की सूची जारी कर उन्हें लिखित चेतावनी देकर एक सप्ताह में स्थिति सुधारने को कहा है।

    Celebrating the New Year 2024 11 14T072343.799

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय तिवारी ने बताया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों vidalaya में एक से 31 अक्तूबर के बीच कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष औसतन छात्र उपस्थिति की समीक्षा 9 नवंबर को की गई। जिसमें बच्चों की संख्या कम मिलने से जिले की रैंकिंग खराब होने का खतरा है।

  • परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम

    परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम

    परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम

    लखनऊ :परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को घर में बच्चों से अच्छा व्यवहार करने व सकारात्मक माहौल बनाए रखने के तौर-तरीके बताए जाएंगे। अभिभावकों का सक्रिय सहयोग लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। घर पर अभिभावक उनकी किस तरह देखभाल करें, इसके लिए माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बचपन से ही बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रेरित

    mahanideshk 1

    किया जाएगा। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बच्चे घर में ज्यादा समय अपनी माता के साथ ही के साथ अच्छे व खराब का अंतर समझाएं।

    उन्हें पूरा समय दें और खेल में उनके साथ हिस्सा लें, मोबाइल व टीवी का नियंत्रित उपयोग करने दें और दिनचर्या को सही बनाया जाए। सभी स्कूलों में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम इसी महीने आयोजित किया जाएगा। वहीं अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों के पिता आमंत्रित किए जाएंगे और उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाएगी। दरअसल सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तमाम बच्चों के अभिभावक उन्हें विद्यालय से दिया गया गहकार्य तक परा नहीं कराते