विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की होगी वीडियोग्राफी, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की होगी वीडियोग्राफी, पढ़िए सूचना

मंगलवार को सीएम डेस्क बोर्ड की समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश के बाद शिक्षा विभाग vibhag की नींद खुल गई है। इसी क्रम में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के दौरान नियमित वीडियो ग्राफी के आदेश जारी कर दिए हैं।

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता

बीएसए BSA गीता चौधरी द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन (मिड-डे मील) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय में मिड-डे मील वितरण की जियो टैग के साथ हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो और फोटो रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।

 बीएसए BSA ने बताया कि किचन की साफ-सफाई का अभाव, तेल और मसालों का मानक के अनुसार उपयोग न करना, मेन्यू के अनुसार सब्जियों का प्रयोग न करना, और फायर उपकरणों का ठीक से कार्य न करने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। जारी पत्र के अनुसार हर दिन जिले के पांच स्कूलों school का चयन किया जाएगा। इन स्कूलों school को मिड-डे मील वितरण के दौरान 11:55 से 12:25 बजे के बीच जियो टैग के साथ वीडियो और फोटो बनाकर 12:45 बजे तक जिला कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें 

👉 इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

 

Leave a Comment