Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

By Ravi Singh

Published on:

Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

Winter Rain alert : देशभर में अब ठंड winter का असर दिखने लगा है, विशेषकर उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली-NCR में भी कल सीजन की पहली धुंध देखी गई, हालांकि आज सुबह ठंड का असर कम था और धुंध का भी कोई खास असर नहीं दिखा।देशभर में अब ठंड winter का असर दिखने लगा है, विशेषकर उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली-NCR में भी कल सीजन की पहली धुंध देखी गई, हालांकि आज सुबह ठंड winter का असर कम था और धुंध का भी कोई खास असर नहीं दिखा।

Winter Rain alert : ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी

कोहरा और ठंड का असर

उत्तर भारत के पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, UP , हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर में गुरेज वैली, गुलमर्ग, और सोनमर्ग में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है।

मौसमी गतिविधियां

मौसम विभाग whether department के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है जो ऊपरी वायुमंडल में प्रभावी है। इसके अतिरिक्त, केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।
इसके साथ-साथ, एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके चलते केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश Rain और बिजली चमकने की संभावना है। यह मौसम whether 19 नवंबर November तक बना रहेगा।

 

Leave a Comment