Samvida Karmchari Latest News : इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

By Ravi Singh

Published on:

Samvida Karmchari Latest News

Samvida Karmchari Latest News : इस राज्य में नियमित होंगे 1.20 लाख संविदा कर्मचारी? सरकार ने की यह तैयारी, सदन में पेश हो सकता है विधेयक

चंडीगढ़: Samvida Karmchari Latest News नियमितीकरण की राह देख रहे लाखों संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए एक बार फिर अच्छी खबर good news सामने आई है। सरकार government प्रदेश के 1.20 लाख से अधिक संविदा कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है।यानी संविदा कर्मचारियों samivda karmchari को उनकी सेवानिवृत्ति तक नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। सरकार इससे संबंधित विधेयक आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान ला सकती है।

Samvida Karmchari Latest News

इससे संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है। बीतें दिनों Day इससे संबंधित अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।दरअसल, आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. ये सत्र 3 दिन का होगा. इस सत्र में हरियाणा सरकार government कई विधेक पेश कर सकती है. इसमें हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक भी शामिल है।

बीतें दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए सुविधाएं बढ़ाने और नौकरी की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए अगस्त में हरियाणा संविदा कर्मचारी (कार्यकाल की सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 को मंजूरी दी थी।

अध्यादेश के तहत, सरकार government हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) सहित राज्य के सभी विभागों में काम करने वाले सभी संविदा कर्मचारियों के लिए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी job की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

 

Leave a Comment