दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्त एफआईआर का आदेश, पढ़िए पूरा मामला
बस्ती जिले District में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में नौकरी कर रहे एक और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षक teacher रामजी सिंह हरैया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक headmaster के पद पर कार्यरत थे।असली रामजी सिंह चंदौली जिले के है वह पाईवेट नौकरी कर रहे है। बस्ती में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर अब तक कई फर्जी शिक्षक teacher बर्खास्त किए जा चुके हैं।
2010 मे रामजी सिंह के नाम पर बस्ती में निुयक्त हुआ था जालसाज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनूप कुमार ने बताया कि कूटरचित प्रमाण पत्र के जरिए जालसाज वर्ष 2010 में रामजी सिंह के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag बस्ती में शिक्षक teacher के पद पर नियुक्त हुआ था। एक साल पहले शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। असली रामजी सिंह चंदौली जिले में पाईवेट नौकरी कर रहे है। जालसाजी करने वाले बर्खास्त किए गए शिक्षक teacher के असली नाम और पते की जानकारी कराई जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी BEO को मुकदमा दर्ज कराने और वेतन vetan रिकबरी करने के आदेश दे दिए हैं