Basic shiksha News:- बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई राशन वितरण की रिपोर्ट

Basic shiksha News:- बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई राशन वितरण की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा basic Shiksha news विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई राशन वितरण की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारियों ने कोरोना काल में बंद अवधि में बच्चों को राशन प्राप्त होने की रिपोर्ट मांगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1667122790724

जिले में 2347 विद्यालय हैं, जहां बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता है। कोरोना काल में वर्ष 2021 व 2022 में विद्यालय बंद थे। इस दौरान का राशन और कन्वर्जन कास्ट बच्चों को दिया जाना था, लेकिन सभी बच्चों को राशन नहीं मिल पाया है।

basic Shiksha news

‘चार सौ बच्चों के हिस्से का राशन हजम कर गए कोटेदार’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही जिम्मेदारों में हलचल मच गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के डीसी एमडीएम धर्म प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल में बंदी के दौर का राशन बच्चों को देने के मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पता चलेगा कि सभी बच्चों को राशन मिला है या नहीं। यह रिपोर्ट एक सप्ताह में तैयार हो जाएगी।

बच्चों को दे दिया प्राधिकार पत्र Authorization letter given to children

श्रीसिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनमोल ने बताया कि कोरोना काल में बंदी के दौरान बच्चों को प्राधिकार पत्र दे दिया गया है। पत्र में लिखा गया है कि बच्चे को कितना राशन दिया जाना है। ये पत्र बच्चे दिखाएंगे तो कोटेदार Ration dealer उन्हें राशन दे देंगे। बच्चों से पूछताछ करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कि सभी बच्चों ने कोटे की दुकान से राशन प्राप्त किया है या नहीं। जीआईसी नौगढ़ के प्रधानाचार्य रामनवल सिंह ने बताया कि संबंधित कोटेदार ने उनसे संपर्क साधा है और रविवार को 81 बोरी राशन प्राप्त होने की संभावना है।

यह पोस्ट भी पढ़े

👉 State Bank of India vacancy in 2022 :- भारतीय स्टेट बैंक में सर्कल स्थित अधिकारियों की निकली बम्पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

👉 Aadhar card update 2022:-  ऐप के माध्यम से पता चलेगा आधार असली है या नकली, UIDAI के मोबाइल एप का पुलिस ने शुरू किया इस्तेमाल

👉 LIC New Policy:- LIC की नई पेंशन स्कीम लॉन्च, दो तरह से कर पाएंगे निवेश, और भी बहुत सारे फायदे

👉 Post office की नई पहल: बिना नेट बैंकिंग के खाताधारक देख सकेंगे अपने खाते का विवरण, जानें आसान तरीका

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join