Post office scheme 2022 : पोस्ट ऑफिस की PM मोदी के निवेश वाली शानदार स्कीम, फटाफट आप भी उठाएं फायदा

Post office scheme 2022 : पोस्ट ऑफिस की PM मोदी के निवेश वाली शानदार स्कीम, फटाफट आप भी उठाएं फायदा

Narendra Modi investment in NSC: अगर आप भी छोटा निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो post office आपके लिए बेहतर विकल्प है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भी post office sceem में निवेश करते हैं. PM Narendra Modi ने लाइफ इंश्योरेंस और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में बड़ा निवेश किया है. आंकड़ों के अनुसार, जून 2020 में उन्होंने NSC में 8 लाख 43 हजार 124 रुपये का निवेश किया है. लाइफ इंश्योरेंस के लिए उन्होंने 1 लाख 50 हजार 957 रुपये का प्रीमियम जमा किया था. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें 

शिक्षकों की पदोन्नति के लिए टीईटी पास होना जरूरी, इस राज्य के हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

UPPCL recruitment 2022:  UPPCL ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी , जल्दी करें आवेदन इतनी होगी सैलरी

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2022 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2022

1666868208400

अगर ज़ीरो रिस्क पर निवेश करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहिए. सुरक्षित और सरकारी स्कीम में लगाना चाहते हैं तो नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में निवेश कर सकते हैं. ये सुरक्षित निवेश है क्योंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम का ही हिस्सा है और खुद देश के प्रधानमंत्री इसमें निवेश करते हैं.

 

कैसे करें निवेश? How to invest?

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में पांच साल का मिनिमम लॉक-इन पीरिएड होता है. इसका मतलब है कि निवेश के पांच साल बाद ही आप इसे निकाल सकेंगे. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है.

सिल टाइप- इस तरह के टाइप में आप खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए निवेश कर सकते हैं.

ज्वाइंट ए टाइप- इस तरह के सर्टिफिकेट को कोई दो लोग एक साथ मिलकर ले सकते हैं यानी दो लोग एक साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं

 

ज्वाइंट बी टाइप- इसमें निवेश तो दो लोग करते हैं लेकिन मेच्योरिटी (Maturity) पर पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक को दिए जाते हैं.

कितना कर सकते हैं निवेश? How much can you invest?

पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में अभी 6.8% का ब्याज दर है. इस स्कीम में आप कम से कम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है.

इनकम टैक्स में भी छूट

अगर आप भी NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80C (Section 80C of Income Tax) के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के निवेश कर टैक्स में छूट भी मिलेगा. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल आय में से राशि काट ली जाती है.

यह भी पढ़ें

CTET 2022: जानिए कब आयोजित होंगी UPTET/CTET परीक्षाएं और इनमें कितने अभ्यर्थी लेते हैं हिस्सा

Jobs 2022: दस लाख युवाओं को नौकरी देने की शुरुआत, देशभर में रोजगार मेले के तहत 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए

👉 lekhpal Bharti 2022:- लेखपाल के खाली पदों का जिलों से मांगा गया ब्योरा

 

 

 

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join