परिषदीय विद्यालयों मे एमडीएम MDM के खाता संचालन पर बीएसए BSA हुए सख्त, पत्र को लेकर मचा हडकंप

परिषदीय विद्यालयों मे एमडीएम MDM के खाता संचालन पर बीएसए BSA हुए सख्त, पत्र को लेकर मचा हडकंप

Screenshot 20220916 172800


प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम खातों के संचालन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष के साथ कराए जाने को लेकर बीएसए ने कडी नाराजगी जतायी है। जिले के बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर हर कीमत पर ग्राम पंचायतों के गठन के बाद एमडीएम खातों का संचालन प्रधानाध्यापक एवं प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से ही कराए जाने के निर्देश दिये है। सोमवार को बीएसए का पत्र यहां पहुंचने से परिषदीय विद्यालयों मे हडकंप का माहौल दिखा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीएसए ने पत्र में कहा है कि किसी भी विद्यालय मे एमडीएम खातो का संचालन एसएमसी अध्यक्ष के साथ नहीं संचालित कराया जाना चाहिए । उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियो को । आगाह किया है कि यदि एमडीएम खाते के संचालन मे नियम के विपरीत शिकायत मिली तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों के खातों का बैंको के अभिलेखों के जरिए परीक्षण कर बीएसए को शीघ्र रिर्पोट भेजी जाएगी। बीएसए के एमडीएम खातों के संचालन को लेकर तल्ख तेवर की यहां परिषदीय विद्यालयों के साथ बीआरसी केंद्र पर शिक्षकों में चर्चा भी सरगर्मी मे दिखी। वहीं पत्र को लेकर परिषदीय विद्यालयों मे | हडकंप का माहौल भी बना हुआ देखा गया ।

 

Read more 

👉 UP Cabinet Meeting:- योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए फैसले

👉 Primary Ka Master:- बेसिक शिक्षा में नई स्क्रीनिंग कमेटी बनी,महानिदेशक स्कूल शिक्षा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join