खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने पर दो शिक्षक निलंबित

खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने पर दो शिक्षक निलंबित
अतरौलिया। खंड शिक्षा अधिकारी BIO अतरौलिया के साथ अभद्रता व शिक्षक Teacher के दायित्वों को निर्वहन न करने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय वासेपुर डढ़वा के दो शिक्षकों teachers को बृहस्पतिवार को बीएएस BSA ने निलंबित कर दिया। उधर, निलंबन कार्रवाई के विरोध में प्राथमिक श्र्क्षक संघ ने शुक्रवार को धरना देने की चेतावनी दी है।

Picsart 22 10 29 05 39 43 275 scaled


जानकारी मुताबिक, 21 अक्तूबर को खंड शिक्षा अधिकारी BIO रवि शंकर यादव ने कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya वासेपुर डडवा का निरीक्षण किया था। उनका आरोप था कि निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक बृजेश त्रिपाठी व शैलेश कुमार सिंह ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसे लेकर उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए BSA को पत्र Latter लिखा था। वहीं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी BIO पर उत्पीड़न एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में आरोप लगाया कि बीईओ BIO रवि शंकर यादव विद्यालय Vidyalaya का निरीक्षण करने सुबह 8.55 पर विद्यालय Vidyalaya आए। इस दौरान स्कूल पर प्रार्थना कराई जा रही थी। प्रार्थना समाप्त हुई तो उन्होंने प्रधानाध्यापक के साथ अध्यापकों techers को बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय में रखी उपस्थिति पंजिका पर सभी अध्यापकों techers को अनुपस्थित कर दिया एवं अध्यापकों techers को निलंबित करने की चेतावनी देने लगे। बदसलूकी भी की। जबकि रवि शंकर यादव ने बताया कि वह 9.15 बजे निरीक्षण करने अपर निदेशक के आदेश पर पहुंचे तो वहां पर पांच अध्यापक एवं एक शिक्षामित्र अनुपस्थित रहे। इस बारे में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक Headmaster एवं बाद में पहुंचे कुछ अध्यापक उग्र हो गए और उनके मारपीट पर आमादा हो गए। जिसकी सूचना उन्होंने बीएसए BSA को दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षकों teachers को निलंबित कर दिया गया है साथ ही उनसे स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश में हर महीने मुक्त में मिलता है राशन,लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Anganwadi notification:- आंगनबाड़ी में 50 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी ,15 नवंबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

LPG Price Today 2022: घरेलू गैस सिलेंडर में भारी गिरावट, 115 रुपये सस्ता हो गया, 14.2 Kg सिलेंंडर के ये हैं आज के रेट

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join