Primary Ka Master

कागज से चूल्हा जलाकर बनाया एमडीएम, अखिलेश यादव ने कसा तंज

David 26
Written by Ravi Singh

कागज से चूल्हा जलाकर बनाया एमडीएम, अखिलेश यादव ने कसा तंज

औरैया : भाग्यनगर ब्लाक के गांव उजीतीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय Vidalaya में कागजों से चूल्हा जलाकर मिड-डे मील बनाने का बीडियो video इंटरनेट मीडिया media पर प्रचलित हो रहा है। इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर तंज कसा है।

David 26

कहा, लगता है भाजपा ने अपने भ्रष्ट कारनामों की फाइलों और भाजपाइयों पर से हटाए गए मुकदमों के कागजों को ‘मिड-डे मील’ के खाना पकाने के लिए दे दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को स्कूल school का मुआयना किया जाएगा और हकीकत जांची जाएगी।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join