29 प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रुका, पढिए पूरी सूचना
मथुरा, तय समय में यूडायस की फीडिंग करने में लापरवाही बरतने वाले 29 परिषदीय विद्यालयों Vidalaya के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश बीएसए BSA ने जारी किए हैं।
इस आदेश के बाद से प्रधानाध्यापकों में हड़कम्प मचा हुआ है।जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों Vidalaya को 10 फरवरी तक यूडायस पोर्टल पर विद्यार्थियों का प्रोफाइल फीड करना था। इसके बाद भी जनपद के 29 विद्यालयों Vidalaya के प्रधानाध्यापकों ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखा।
निर्धारित तिथि 10 फरवरी तक विद्यालयों में काम भी शुरू नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापकों की इस सुस्ती पर बीएसए BSA ने कड़ा रूख अपनाते हुए निर्धारित समय में यूडायस का काम पूरा नहीं करने पर सभी 29 प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने के आदेश शनिवार को जारी कर दिए।
साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को दो दिन यानि 12 फरवरी तक यूडायस का काम पूरा करने के निर्देश जारी किए है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसए bd सुनील दत्त ने बताया कि इसके बाद भी प्रधानाध्यापकों ने तय तिथि तक यूडयस के काम में सुस्ती दिखाई तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीएसए BSA के इस कदम के बाद प्रधानाध्यापकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
Leave a Comment