Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण , जानें – भारत में कब और कहां दिखाई देगा

Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण , जानें – भारत में कब और कहां दिखाई देगा

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्तिक माह Kartiak mahine के अमावस्या यानी दिवाली Diwali के त्यौहार पर सूर्य ग्रहण Surya grahan का साया रहा, वहीं कार्तिक माह mahine की पूर्णिमा यानी देव दीपावली Diwali के दिन चंद्र गहण Chandra grahan का साया रहेगा.बता दें कि कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 07 और 08 नवंबर November को है. ऐसे में इस बार देव दीपावली Diwali चंद्र गहण की साए में मनाई जाएगी. आइए काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला चंद्रगहण भारत Chandra grahan में कहां-कहां दिखाई देगा और इसका सूतक कहां कहां रहेगा.

 

Screenshot 20221025 095000

 

कब लगेगा चंद्र गहण

 

कार्तिक पूर्णिमा यानी 08 नवंबर November के दिन day लगने वाला चंद्रगहण इस दिन दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है, इसका मोक्ष शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा. भारतीय समयानुसार भारत में चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा, जिसका समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा.

 

 

कब शुरू होगा सूतक

 

चंद्रग्रहण Chandra grahan का सूतक 09 घंटे पहले लग जाता है. इस बार चंद्र ग्रहण भारत Bharat में भी दिखाई देगा. ऐसे में भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक सुबह 08 बजकर 10 मिनट पर होगा. Bharat में सूतक काल का समापन 06 बजकर 20 मिनट पर होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण का पूर्णतः मोक्ष शाम 07 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है. ऐसे में इस दिन पूरे पृथ्वी पर सूतक काल का समापन 07 बजकर 27 मिनट minutes के बाद होगा.

 

 

भारत में कहां दिखेगा चंद्रग्रहण

 

08 November को लगने वाला चंद्र ग्रहण Bharat सहित दुनिया के पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, एशिया, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, और हिंद महासागर में दिखेगा. भारत में चंद्र ग्रहण भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ, देहरादून, दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी, लुधियाना में दिखाई देगा. ऐसे में इस दिन चंद्र ग्रहण Chandra grahan का सूतक पूरे भारत Bharat में रहेगा।

UP Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश में हर महीने मुक्त में मिलता है राशन,लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Anganwadi notification:- आंगनबाड़ी में 50 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी ,15 नवंबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

LPG Price Today 2022: घरेलू गैस सिलेंडर में भारी गिरावट, 115 रुपये सस्ता हो गया, 14.2 Kg सिलेंंडर के ये हैं आज के रेट

Leave a Comment

WhatsApp Group Join