Category: Primary Ka Master

  • 23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन। रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद की कार्रवाई।

    23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन। रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद की कार्रवाई।

    23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन। रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद की कार्रवाई।

    23 अफसरों पर DM का बड़ा एक्शन।

    रात्रि प्रवास नहीं करने पर वेतन भत्ता रोका।

    WhatsApp header

    मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद डीएम मधुसुदन हुलगी की कार्रवाई।

    30 अधिकारी ऐसे जो रोज प्रयागराज से कौशम्बी आते हैं।

    व्हाट्सएप लोकेशन लेने पर 23 अधिकारी मुख्यालय से नदारद मिले।

    11 अफसरों नें DM को मोबाइल लोकेशन नहीं दिया।

    12 अफसरों नें गलत लोकेशन सेंड किया।लापरवाह अफसरों का एक दिन का वेतन काटा गया।

  • वरिष्ठता बहाल होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षकों ने जताई खुशी व्यक्त किया आभार

    वरिष्ठता बहाल होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षकों ने जताई खुशी व्यक्त किया आभार

    वरिष्ठता बहाल होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षकों ने जताई खुशी व्यक्त किया आभार

    कानपुर देहात। लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से शनिवार को 68500 शिक्षक भर्ती से संबंधित जिला आवंटन प्रकरण में वरिष्ठता बहाल होने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि को ही जनपद में मौलिक नियुक्ति तिथि माने जाने पर एमआरसी (मेरीटोरियस रिजर्व कैटेगरी) टीम का प्रमुख प्रतिनिधिमंडल मंजीत सिंह के नेतृत्व में मिला।

    1001282743

    प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बुके एवं प्रतिमा देकर आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग आगे बढ़ रहा है और परिषदीय विद्यालय मूलभूत भौतिक सुविधाओं से आच्छादित हो रहे हैं।

    वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल प्रमुख मंजीत सिंह ने शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और ज्ञापन भी सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से एआरपी नवीन चयन में नए शिक्षकों को मौका दिया जाना, प्रदेश में गंभीर रोगों से ग्रसित (असाध्य रोग ग्रस्त)

    शिक्षकों को उनके मूल जनपद में स्थानांतरण के लिए विशेष अनुरोध एवं चयन वेतनमान की प्रक्रिया को मानव संपदा पोर्टल से ही ऑनलाइन करने एवं शिक्षकों पर हुई कार्यवाहियों को लम्बे समय तक लंबित रखने जैसे प्रमुख बिंदु रखे, जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया और असाध्य रोग से ग्रस्त शिक्षकों के स्थानांतरण करने के विषय में कहा कि ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में हम जल्द कोई ठोस कदम उठाने वाले हैं।

    मंजीत सिंह सहित सभी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।। प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री / सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता और आयोग की सदस्या डॉ प्रियंका मौर्या से भी भेंट की। प्रमुख रूप से सचिन गौतम अंशुल गुप्ता नीरज कनौजिया राहुल दीक्षित अमितेश गौतम पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे.।

  • दिवाली से पहले इन Taxpayer को राहत,ITR Filing की डेडलाइन बढ़ी, जानिए किस तारीख तक कर सकते हैं दाखिल

    दिवाली से पहले इन Taxpayer को राहत,ITR Filing की डेडलाइन बढ़ी, जानिए किस तारीख तक कर सकते हैं दाखिल

    दिवाली से पहले इन Taxpayer को राहत,ITR Filing की डेडलाइन बढ़ी, जानिए किस तारीख तक कर सकते हैं दाखिल

    दिवाली Diwali से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, सीबीडीटी ने असेसमेंट ईयर 2024-25 (AY 2024-25) के लिए कॉरपोरेट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Corporate ITR Filling) करने की डेडलाइन Dedline को बढ़ा दिया है

    itr file

    अब टैक्सपेयर्स taxpayer 15 नवंबर, 2024 तक आईटीआर ITR फाइल file कर सकते हैं. पहले इसकी डेडलाइन 31 अक्टूबर, 2024 थी.नांगिया एंडरसन एलएलपी LPG टैक्स पार्टनर के संदीप झुनझुनवाला ने न्यूज एजेंसी भाषा से कहा कि टैक्स tax रिटर्न return दाखिल करने की यह विस्तारित अवधि टैक्स ऑडिट रिपोर्ट पर लागू नहीं होगी. इससे पहले सितंबर में, सीबीडीटी ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम डेडलाइन 7 दिन तक बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी थी

    पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन बीते एक दशक में 294% बढ़ा

    बता दें कि भारत के डायरेक्ट टैक्स tax कलेक्शन में बीते एक दशक में बड़ा उछाल देखने को मिला है. वित्त वर्ष year 2023- 24 में यह बढ़कर 19.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2014-15 में 6.95 लाख करोड़ रुपये था. डायरेक्ट टैक्स tax कलेक्शन में बढ़त की वजह पर्सनल इनकम टैक्स में उछाल आना है

    वित्त वर्ष 2014-15 में पर्सनल इनकम टैक्स income tax कलेक्शन 2.65 लाख करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 10.45 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसमें बीते एक दशक में 294.3 फीसदी की बढ़त हुई है. कॉरपोरेट टैक्स Tax कलेक्शन पिछले एक दशक में 112.85 फीसदी बढ़कर 9.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

  • Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 या 1 अक्टूबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानिए लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त

    Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 या 1 अक्टूबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानिए लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त

    Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 या 1 अक्टूबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानिए लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त

    Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, तीज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है जिसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में कुछ दिनों day बाद दिवाली Diwali का पर्व मनाया जाएगा।दिवाली Diwali का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

    Diwali Date And Shubh Muhurat 2024

    जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। दिवाली Diwali के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। दिवाली Diwali के दिन घरों को दीपक, मोमबत्ती, झालरों से सजाने के साथ-साथ गणेश- लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। मां लक्ष्मी के अलावा इस दिन कुबेर भगवान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

    बता दें कि, इस बार अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर से शुरू हो रही है, जो अगले दिन यानी 1 नवंबर को शाम में समाप्त week हो जाएगी। ऐसे में 31 तारीख को दिन में 2:40 मिनट से अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी और 1 नवंबर को शाम 4:42 मिनट तक रहेगी। इसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।

    ऐसे में दिवाली 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि, प्रदोष काल और निशिताकाल मुहुर्त में मनाना बेहद शुभ और शास्त्र संवत सही होगा। 1 नवंबर को शाम में अमावस्या की तिथि समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो लोग 1 नवंबर को दिवाली Diwali मनाएंगे, वो गलत और अशुभ माना जाएगा। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम में आप 6:27 मिनट से लेकर रात में 8:32 मिनट तक पूजा करने का शुभ मुहर्त है। तो दोस्तों आप समझ गए होगे की दीपावली का त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा!

     

  • How do I delete mobile data storage? | बिना डेटा डिलीट किए बढ़ाएं फोन की स्टोरेज क्षमता,जानिए कैसे

    How do I delete mobile data storage? | बिना डेटा डिलीट किए बढ़ाएं फोन की स्टोरेज क्षमता,जानिए कैसे

    How do I delete mobile data storage? | बिना डेटा डिलीट किए बढ़ाएं फोन की स्टोरेज क्षमता,जानिए कैसे

    अगर अपने मोबाइल फोन की इंटरनल स्टोरेज में ढेर सारी फोटो और वीडियो सेव कर रखी है, तो आप उन्हें क्लाउड स्टोरेज पर शिफ्ट कर सकते हैं। आजकल के स्मार्टफोन्स में इतनी सुविधाएं होती है कि हम दिनभर अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एप्स, फोटो, वीडियो, और अन्य डेटा फोन की स्टोरेज को जल्दी भर देते हैं, जिससे फोन स्लो होने लगता है और जगह की कमी महसूस होती है। हालांकि, बिना डेटा डिलीट किए भी आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

    How do I delete mobile data storage?

    1. अनवांटेड एप्स को हटाएं

    हम सभी अपने फोन में कई सारे एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिनका इस्तेमाल शायद ही कभी होता है। ये गैर-जरूरी एप्स फोन की स्टोरेज पर बेवजह स्पेस घेरते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले उन एप्स की पहचान करनी चाहिए जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते। इन एप्स को अनइंस्टॉल करके आप काफी हद तक फोन की स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

    2. क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें

    अगर आपने फोन की इंटरनल स्टोरेज में ढेर सारी फोटो और वीडियो सेव कर रखी हैं, तो आप उन्हें क्लाउड स्टोरेज पर शिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी फाइलें सुरक्षित रहेंगी और फोन की इंटरनल स्टोरेज खाली हो जाएगी। इसके अलावा, जब भी जरूरत हो, आप क्लाउड से अपनी फोटो और वीडियो आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

    3. कैशे डेटा और ब्राउजर हिस्ट्री क्लीन करें

    स्मार्टफोन में एप्स और ब्राउजर हिस्ट्री से काफी सारा कैशे डेटा इकट्ठा हो जाता है, जो स्टोरेज में बेमतलब की जगह लेता है। समय-समय पर कैश डेटा और ब्राउजर हिस्ट्री को क्लीन करना जरूरी है। इससे न सिर्फ फोन की स्टोरेज बढ़ेगी बल्कि फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी। आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन के तहत कैशे क्लीन कर सकते हैं।

    4. एसडी कार्ड का इस्तेमाल करें

    अगर आपके स्मार्टफोन में एसडी कार्ड लगाने का विकल्प है, तो आप अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप फोटो, वीडियो, और अन्य फाइल्स को एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं और फोन की इंटरनल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। 128 लक 256 लक्कजैसे बड़े एसडी कार्ड आसानी से उपलब्ध हैं जो आपकी स्टोरेज की समस्या को हल कर सकते हैं।

    5. हाई रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो लेने से बचेंअगर आप अपने फोन से हाई रेजोल्यूशन वाली फोटो और वीडियो लेते हैं, तो यह भी आपकी स्टोरेज को तेजी से भर सकता है। कोशिश करें कि कम रेजोल्यूशन पर फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करें ताकि फाइल का साइज छोटा हो और फोन की स्टोरेज में ज्यादा जगह न घिरे। इसके अलावा, यदि आप फोन में डाउनलोड की गई फिल्मों, गानों, या अन्य मीडिया को सेव कर रहे हैं, तो इन्हें कम से कम रखें या क्लाउड पर शिफ्ट करें।

    6. फोन को समय-समय पर ऑप्टिमाइज करें

    स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर फोन को ऑप्टिमाइज करना भी स्टोरेज बढ़ाने में मददगार हो सकता है। कई एप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और डेटा कंज्यूम करती रहती हैं। बैकग्राउंड एप्स को बंद करें और ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद कर दें। इससे आपकी स्टोरेज में बढ़ोतरी होगी और फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर होगी।

    7. सॉफ्टवेयर अपडेट्स को न करें नजरअंदाज

    फोन बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी करती हैं। इन अपडेट्स में न सिर्फ नए फीचर्स होते हैं, बल्कि ये फोन की स्टोरेज और परफॉर्मेंस को भी बेहतर करते हैं। इसलिए हमेशा अपने फोन में नए सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें, ताकि फोन के सिस्टम में इम्प्रूवमेंट हो और स्टोरेज का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो सके।

    8. फालतू फाइल्स को हटा दें

    कई बार फोन में ऐसे फाइल्स या डॉक्यूमेंट्स सेव रहते हैं, जिनकी अब जरूरत नहीं होती। यह फाइल्स फोन की स्टोरेज में जगह घेरती हैं। ऐसे में, फालतू फाइल्स, डुप्लीकेट फोटो और पुरानी डाउनलोड की गई चीजों को हटाना जरूरी है। इससे फोन की स्टोरेज में बढ़ोतरी होगी और फोन की स्पीड भी बढ़ जाएगी।

    9. कंप्यूटर पर बैकअप लें

    अगर आपके पास कंप्यूटर है, तो आप अपने स्मार्टफोन का बैकअप लेकर फाइल्स को कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे फोन की स्टोरेज खाली होगी और आप अपने सभी जरूरी डेटा को सेफ भी रख सकेंगे।

    10. ऑटो डाउनलोड्स को बंद करें

    कई मैसेजिंग और सोशल मीडिया एप्स में ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन होता है, जिससे हर बार भेजे गए फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। इससे आपके फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है। आप व्हाट्सएप या अन्य एप्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद कर सकते हैं।

    स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं कि आप अपना इम्पोर्टेन्ट डेटा डिलीट करें। ऊपर दिए गए उपायों को अपनाकर आप आसानी से अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। गैर-जरूरी एप्स हटाएं, क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें, कैशे और ब्राउजर हिस्ट्री क्लीन करें, और फोन को समय-समय पर ऑप्टिमाइज करें। इन आसान टिप्स से आपका फोन बेहतर तरीके से काम करेगा और स्टोरेज की समस्या भी हल हो जाएगी।

  • निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में

    निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में

    निलंबन व वेतन बहाली आदेश निर्गत करने के सम्बन्ध में

    जनपद बहराइच के कतिपय कारणों से निलंबित किए गए परिषदीय शिक्षकों,जिनकी जाँच पूरी होकर जाँच अधिकारी द्वारा आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जा चुकी है

    1001282352

    उनका बहाली आदेश अब तक जारी न करने व पोर्टल पर विभिन्न कारणों से अनुपस्थित शिक्षकों का स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जमा होने के बाद भी अब तक वेतन बहाली आदेश जारी न करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सवाल उठाया है

    तथा दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच को पत्र देकर निलंबन/ वेतन बहाली आदेश जारी करने की मांग की है जिससे सभी के साथ ऐसे शिक्षकों का भी बोनस,डीए० व वेतन का भुगतान हो सके।

    आनंद कुमार पाठक जिलाध्यक्ष
    विजय कुमार उपाध्याय जिलामंत्री
    प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच

  • पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; बीएसए ने दिया आदेश

    पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; बीएसए ने दिया आदेश

    पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; बीएसए ने दिया आदेश

    यूपी के बदायूं जिले में शिक्षा विभाग vibhag से बड़ी खबर है. यहां शराब पीने वाले पुरुष शिक्षकों teacher को सबक सिखाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने अनोखा आदेश जारी किया है. जिसके बाद शिक्षक teacher तो पाई-पाई को तरस जाऐंगे लेकिन पत्नियों की मौज हो जाएगी.

    image 2

    दरअसल, बंदायू बीएसए BSA आनंद शर्मा ने शराब पर रुपये उड़ाने वाले शिक्षकों teacher की सैलरी के देने के लिये पत्नी के साथ ज्वाइंट joint अकाउंट account खुलवाने का आदेश दिया है. जिससे कि महिलाऐं भी उनके अकाउंट से जरूरत के मुताबिक रुपये निकाल सकें.

    बदायूं जिले BSA आंनद शर्मा का अनोखा और सराहनीय आदेश हर किसी को प्रभावित कर रहा है. बताया जा रहा है कि, उन्हें लंबे समय से कई शराबी शिक्षकों की पत्नी की शिकायतें मिले रही थीं. इसके मद्देनजर BSA ने शराब के सेवन में सर्वाधिक वेतन खर्च करने वाले शिक्षकों teacher को लेकर आदेश जारी किया. जिसके मुताबिक, शराबी शिक्षकों teacher के वेतन पर लगाम लगाने के लिए पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट Account खोलने का आदेश दिया गया है.

  • अवकाश मैनेजमेंट :दीपावाली के त्यौहार पर यदि 2 CL लगा दें तो मिल सकता है पूरे 8 दिन का अवकाश

    अवकाश मैनेजमेंट :दीपावाली के त्यौहार पर यदि 2 CL लगा दें तो मिल सकता है पूरे 8 दिन का अवकाश

    अवकाश मैनेजमेंट :दीपावाली के त्यौहार पर यदि 2 CL लगा दें तो मिल सकता है पूरे 8 दिन का अवकाश

    अवकाश विशेष:-अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह सहित नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित पावन पर्व दिवाली के शुभ अवसर पर
    यदि  28 व 29 अक्टूबर को CL लगा दें, तो कुल 8 दिन का अवकाश मिलेगा।

    अवकाश मैनेजमेंट :दीपावाली के त्यौहार पर यदि 2 CL लगा दें तो मिल सकता है पूरे 8 दिन का अवकाश

    27 अक्टूबर रविवार
    28 अक्टूबर CL
    29 अक्टूबर CL
    30 अक्टूबर नरक चतुर्दशी
    31 अक्टूबर  छोटी दिवाली
    01 नवंबर बड़ी दिवाली
    02 नवंबर गोवर्धनपूज

    तो दोस्तो हमने आपको बता दिया की यदि शिक्षक दो सीएल लगा दे तो पूरे 8 CL लगातार उन्हें मिल सकता है

    Read More

    बडी खबर: यह संविदा कर्मचारी होगे स्थाई, निदेशालय ने मांगा ब्योरा