Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 या 1 अक्टूबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानिए लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त

Diwali Date And Shubh Muhurat 2024

Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 या 1 अक्टूबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानिए लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त

Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, तीज-त्योहारों का विशेष महत्व होता है जिसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में कुछ दिनों day बाद दिवाली Diwali का पर्व मनाया जाएगा।दिवाली Diwali का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Diwali Date And Shubh Muhurat 2024

जिसे लेकर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। दिवाली Diwali के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। दिवाली Diwali के दिन घरों को दीपक, मोमबत्ती, झालरों से सजाने के साथ-साथ गणेश- लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। मां लक्ष्मी के अलावा इस दिन कुबेर भगवान की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

बता दें कि, इस बार अमावस्या की तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर से शुरू हो रही है, जो अगले दिन यानी 1 नवंबर को शाम में समाप्त week हो जाएगी। ऐसे में 31 तारीख को दिन में 2:40 मिनट से अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी और 1 नवंबर को शाम 4:42 मिनट तक रहेगी। इसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।

ऐसे में दिवाली 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि, प्रदोष काल और निशिताकाल मुहुर्त में मनाना बेहद शुभ और शास्त्र संवत सही होगा। 1 नवंबर को शाम में अमावस्या की तिथि समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो लोग 1 नवंबर को दिवाली Diwali मनाएंगे, वो गलत और अशुभ माना जाएगा। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम में आप 6:27 मिनट से लेकर रात में 8:32 मिनट तक पूजा करने का शुभ मुहर्त है। तो दोस्तों आप समझ गए होगे की दीपावली का त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा!

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *