पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; बीएसए ने दिया आदेश

image 2

पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; बीएसए ने दिया आदेश

यूपी के बदायूं जिले में शिक्षा विभाग vibhag से बड़ी खबर है. यहां शराब पीने वाले पुरुष शिक्षकों teacher को सबक सिखाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने अनोखा आदेश जारी किया है. जिसके बाद शिक्षक teacher तो पाई-पाई को तरस जाऐंगे लेकिन पत्नियों की मौज हो जाएगी.

image 2

दरअसल, बंदायू बीएसए BSA आनंद शर्मा ने शराब पर रुपये उड़ाने वाले शिक्षकों teacher की सैलरी के देने के लिये पत्नी के साथ ज्वाइंट joint अकाउंट account खुलवाने का आदेश दिया है. जिससे कि महिलाऐं भी उनके अकाउंट से जरूरत के मुताबिक रुपये निकाल सकें.

बदायूं जिले BSA आंनद शर्मा का अनोखा और सराहनीय आदेश हर किसी को प्रभावित कर रहा है. बताया जा रहा है कि, उन्हें लंबे समय से कई शराबी शिक्षकों की पत्नी की शिकायतें मिले रही थीं. इसके मद्देनजर BSA ने शराब के सेवन में सर्वाधिक वेतन खर्च करने वाले शिक्षकों teacher को लेकर आदेश जारी किया. जिसके मुताबिक, शराबी शिक्षकों teacher के वेतन पर लगाम लगाने के लिए पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट Account खोलने का आदेश दिया गया है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *