Category: Primary Ka Master

  • NAT 2025 special: परख ऐप विशेष

    NAT 2025 special: परख ऐप विशेष

    NAT 2025 special: परख ऐप विशेष

    *NAT 2025 special*

    *♦️परख ऐप को अपडेट किया गया है। कृपया प्ले स्टोर से अपडेट कर लीजिए। अपडेट करने के बाद एक बार लॉग आउट करके दोबारा लॉगिन कर लीजिए।*

    *♦️दोबारा लॉगिन करने में आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड नंबर ही रहेगा।*

    *♦️अपडेट और लॉगआउट और दोबारा लॉगिन करने के बाद प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 1-3, Class 3-5 ऑप्शन में सभी बच्चे अवश्य चेक कर लीजिए।*

    *और उच्च प्राथमिक वाले शिक्षक साथी Class 6-8 ऑप्शन में सभी बच्चे जरूर चेक कर लीजिए।*

    *♦️’Phone Check’ ऑप्शन में जा कर इंटरनेट और कैमरा परफॉर्मेंस चेक करना न भूलें।*

    *♦️परख ऐप को डाउनलोड करने का लिंक👇🏻*

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic

    *VSK का नंबर 05223538777*

    *धन्यवाद,*

  • LIC की नई पालिसी,अगर रोज भरें 45 रुपए का प्रीमियम,तो इतने साल बाद मिल जाएंगे 25 लाख रुपए, जानिए कैसे

    LIC की नई पालिसी,अगर रोज भरें 45 रुपए का प्रीमियम,तो इतने साल बाद मिल जाएंगे 25 लाख रुपए, जानिए कैसे

    LIC की नई पालिसी,अगर रोज भरें 45 रुपए का प्रीमियम,तो इतने साल बाद मिल जाएंगे 25 लाख रुपए, जानिए कैसे

    एलआईसी LIC की जीवन आनंद पॉलिसी policy एक लाइफ इंडोमेंट प्लान है जो पॉलिसी होल्डर्स holders को कई तरह के बेनिफिट देता है. एलआईसी LIC का प्लान यह भी सुनिश्चित करता है कि प्रीमियम पेमेंट टेन्योर पूरा होने के बाद भी इंश्योरेंस कवर प्रदान करे।

    untitled design 2024 11 16t082236.999

    इस पॉलिसी policy में रोज केवल 45 रुपए का प्रीमियम जमा कर, पॉलिसी policy होल्डर 35 सालों में 25 लाख रुपए तक हासिल कर सकता है. इस टर्म पॉलिसी policy में न केवल बोनस और डेथ बेनिफिट शामिल हैं, बल्कि एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए एक्सीडेंटल डेथ और विकलांगता राइडर जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट benefit भी मौजूद हैं. इसके अलावा, पॉलिसी फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन प्रोवाइड करती है और दो साल के बाद पॉलिसी policy सरेंडर करने की परमीशन भी देती है।

    अगर किसी दुर्घटना पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसे पॉलिसी policy के तहत 5 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा कवर भी मिलता है. इसके अलावा, दुर्घटना की वजह से पॉलिसी होल्डर विकलांग हो जाता है तो एलआईसी LIC इस प्लान के तहत किस्तों में इंश्योरेंस अमाउंट amount का भुगतान करके पॉलिसी होल्डर को राहत देने की कोशिश की जाती है, उसकी डेली की जरुरतें पूरी हो सकें. खास बात तो ये है कि एलआईसी LIC जीवन आनंद के तहत दिए जाने वाले इन सभी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिए एलआईसी LIC की ओर से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाता है।

    एलआईसी जीवन आनंद प्लान की खास बातें

    एलआईसी LIC की ये पॉजिली policy सम एश्योर्ड और एक्स्ट्रा बोनस देती है. जीवित रहने पर मैच्योरिटी बेनिफिट benefit का पेमेंट किया जाता है और पॉलिसी एक्टिव active रहती है।

    पॉलिसी होल्डर holders की मृत्यु के बाद सम एश्योर्ड नॉमिनेटिड व्यक्ति को मिलता है नॉमिनल अमाउंट के साथ अतिरिक्त टॉप-अप कवर का ऑप्शन शामिल है।

    इस प्लान plan की मिनिमम एज 18 वर्ष year और अधिकतम 50 साल की उम्र है. पॉलिसी अवधि की अवधि 15 से 35 वर्ष वर्ष और बेसि सम एश्योर्ड 1,00,000 रुपए हैं।

    हर साल इस प्लान में 2 फीसदी की छूट लिती है और छमाही में 1 फीसदी की छूट दी जाती है. एलआईसी LIC के इस प्लान में 3 साल year के बाद लोन की सुविधा भी जाती है।

    25 लाख रुपए कैसे जमा करें?

    यह पॉलिसी policy हर महीने 1,358 रुपए जमा करके 35 साल में 25 लाख रुपए जमा करने का मौका देती है. इसका मतलब है कि आपको रोज 45 रुपए जमा करने होंगे. इसका मतलब है कि 15 से 35 साल के बीच आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा. इस योजना yojna में दो बोनस शामिल हैं, जिसमें 35 सालों के बाद 5,70,500 रुपए की कुल जमा राशि और 5 लाख lakh रुपए की मूल बीमा राशि शामिल है. मैच्योरिटी पर, पॉलिसी होल्डर जमा राशि के अलावा 8.60 लाख रुपए के रिविजरर बोनस और 11.50 लाख रुपए का फाइनल बोनस bonus मिलता है. इन बोनस को हासिल करने के लिए पॉलिसी policy होल्डर को कम से कम 15 साल निवश करने की जरुरत होगी।

  • बेसिक शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका

    बेसिक शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका

    बेसिक शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका

    उन्नाव: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag का एक और खेल उजागर हुआ है। नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल school की एक शिक्षिका 10 साल की नौकरी में करीब 1800 दिन अवकाश पर मिली हैं। शिक्षिका को जो अवकाश राज्यपाल स्तर से स्वीकृत होने चाहिए वह बीएसए BSA स्तर से स्वीकृत किए गए।यही नहीं सदस्य ने जब बीईओ BEO से बात की तो पता चला कि कई ऐसे अवकाश हैं जो पोर्टल पर दिख ही नहीं रहे। उन्होंने बीईओ BEO को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

    1001233392 1 1

    राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल school का निरीक्षण किया। विद्यालय में 113 छात्र पंजीकृत हैं। उपस्थित रजिस्टर देखा तो यहां तैनात शिक्षिका सायमा जैदी अनुपस्थित मिलीं। प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से जानकारी की तो बताया कि वह असाधारण अवकाश पर हैं और इस समय विदेश में हैं। अवकाश स्वीकृति की जानकारी ली तो पता चला कि वह बीएसए BSA स्तर से दिए गए हैं।

    नियमानुसार यह अवकाश विशेष परिस्थितियों में राज्यपाल की स्वीकृति पर स्वीकृत किए जा सकते हैं। सदस्य ने जानकारी information की तो पता चला कि साल-2014 से अब तक करीब 1800 दिन day का अवकाश ले चुकी हैं। इनमें 400 से अधिक मेडिकल और करीब इतनी ही चाइल्ड केयर लीव शामिल हैं। सदस्य ने जब इंद्रा देवी से जानकारी information ली तो उन्होंने बताया कि इसमें अधिकतर अवकाश पोर्टल पर ही नहीं दिख रहे हैं। श्याम त्रिपाठी ने बताया कि अभिलेख ले लिए गए हैं। प्रमुख सचिव से मिलकर आगे की कार्रवाई होगी।

     

  • शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    1001315345 1 1001315346 1

  • जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ०प्र० शासन अनुभाग की विज्ञप्ति/विविध फाइल संख्या-0021/69/2019-सामान्य प्रशासन अनुभाग-1- दिनांक 14-11-2024 के द्वारा निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एकट-1981 (1881 की एक्ट संख्या-26) की धारा-25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या-20/25-56-pubयक, 1, दिनांक 08 जून, 1957 के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है।

    उत्तर प्रदेश की मा० राज्यपाल, महोदया द्वारा विधान सभा उप-निर्वाचन-2024 (213 सीमामऊ) कानपुर नगर के प्रयोजन के लिये जनपद कानपुर नगर में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उप-निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित जिले के कोषागार तथा उप-कोषागार भी उक्त तिथि को बन्द रहेगें ।

    अतःउक्त के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को होने वाले विधान सभा, उप-निर्वाचन-2024 (213 सीमामऊ) कानपुर नगर के प्रयोजन हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

    1001315261

  • शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    1001315346 1001315345

  • इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने कैमरा लगा मिला। इस पर छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया।

    6739c656e01cd intelligence camera found near girl toilet 173249424 16x9 1

    पता चला कि स्कूल के बगल में रहने वाले एक किशोर ने कैमरा लगाकर वाईफाई के जरिये मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था। छात्राओं और अभिभावकों ने आरोपी की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी किशोर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

    रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक पढ़ाई होती है। यहां पर करीब दो सौ छात्राएं हैं। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो उन्हें सामने की दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा।

    शौचालय की दीवार पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के घर से सटी है। छात्राओं का आरोप है कि इसी किशोर ने शौचालय की दीवार में कैमरा लगाया है। इसके बाद छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया तो कैमरा हटा दिया गया। 

    इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि किशोर ने कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिए। रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने कैमरा लगाया था। कैमरे को उसने मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था।

    इस मामले में किशोर और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

    स्कूल के बगल में रहने वाले किशोर ने शौचालय के सामने दीवार पर कैमरा लगाया था। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी से पूछताछ की गई। उसके पास से कैमरा मिला। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। – धनदेव चौधरी, प्रबंधक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज।

     

  • उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    Screenshot 2024 11 18 13 29 32 21 948cd9899890cbd5c2798760b2b95377

  • निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) का 25 एवं 26 नवंबर को आयोजन होना है। परीक्षा ओएमआर OME शीट sheet पर होनी है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशको को अपने-अपने मोबाइल में परख एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।एसआरजी SRG डॉ. अनिल चौबे ने बताया कि परख एप पर कक्षा बार विद्यार्थियों की सूची चेक करते रहें। यह सुनिश्चित करें कि उनकी कक्षा स्थिति सही है। कोई भी बच्चा सूची से छूटा नहीं है। 

    नीचे लिंक पर क्लिक करके

    ऐप डाउनलोड करें

    👇👇

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic

    Screenshot 2024 11 18 12 29 15 64 b5a5c5cb02ca09c784c5d88160e2ec24

     

     

    कोई भी बच्चा बेमेल नहीं है। यदि किसी प्रकार की कोई असमानता है तो तत्काल अपने विकास क्षेत्र के ईएमआईएस ऑपरेटर अथवा खंड शिक्षा अधिकारी BEO से संपर्क करें। कक्षा चार से आठ तक के बच्चे अपनी ओएमआर शीट स्वयं भरेंगे। उसे चेक करने का शिक्षक ध्यान रखें। बच्चों को लगातार ओएमआर OMR पर अभ्यास कराएं। परीक्षा exam के दिन उनकी सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें।