LIC की नई पालिसी,अगर रोज भरें 45 रुपए का प्रीमियम,तो इतने साल बाद मिल जाएंगे 25 लाख रुपए, जानिए कैसे
एलआईसी LIC की जीवन आनंद पॉलिसी policy एक लाइफ इंडोमेंट प्लान है जो पॉलिसी होल्डर्स holders को कई तरह के बेनिफिट देता है. एलआईसी LIC का प्लान यह भी सुनिश्चित करता है कि प्रीमियम पेमेंट टेन्योर पूरा होने के बाद भी इंश्योरेंस कवर प्रदान करे।
इस पॉलिसी policy में रोज केवल 45 रुपए का प्रीमियम जमा कर, पॉलिसी policy होल्डर 35 सालों में 25 लाख रुपए तक हासिल कर सकता है. इस टर्म पॉलिसी policy में न केवल बोनस और डेथ बेनिफिट शामिल हैं, बल्कि एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए एक्सीडेंटल डेथ और विकलांगता राइडर जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट benefit भी मौजूद हैं. इसके अलावा, पॉलिसी फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन प्रोवाइड करती है और दो साल के बाद पॉलिसी policy सरेंडर करने की परमीशन भी देती है।
अगर किसी दुर्घटना पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसे पॉलिसी policy के तहत 5 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा कवर भी मिलता है. इसके अलावा, दुर्घटना की वजह से पॉलिसी होल्डर विकलांग हो जाता है तो एलआईसी LIC इस प्लान के तहत किस्तों में इंश्योरेंस अमाउंट amount का भुगतान करके पॉलिसी होल्डर को राहत देने की कोशिश की जाती है, उसकी डेली की जरुरतें पूरी हो सकें. खास बात तो ये है कि एलआईसी LIC जीवन आनंद के तहत दिए जाने वाले इन सभी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिए एलआईसी LIC की ओर से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाता है।
एलआईसी जीवन आनंद प्लान की खास बातें
एलआईसी LIC की ये पॉजिली policy सम एश्योर्ड और एक्स्ट्रा बोनस देती है. जीवित रहने पर मैच्योरिटी बेनिफिट benefit का पेमेंट किया जाता है और पॉलिसी एक्टिव active रहती है।
पॉलिसी होल्डर holders की मृत्यु के बाद सम एश्योर्ड नॉमिनेटिड व्यक्ति को मिलता है नॉमिनल अमाउंट के साथ अतिरिक्त टॉप-अप कवर का ऑप्शन शामिल है।
इस प्लान plan की मिनिमम एज 18 वर्ष year और अधिकतम 50 साल की उम्र है. पॉलिसी अवधि की अवधि 15 से 35 वर्ष वर्ष और बेसि सम एश्योर्ड 1,00,000 रुपए हैं।
हर साल इस प्लान में 2 फीसदी की छूट लिती है और छमाही में 1 फीसदी की छूट दी जाती है. एलआईसी LIC के इस प्लान में 3 साल year के बाद लोन की सुविधा भी जाती है।
25 लाख रुपए कैसे जमा करें?
यह पॉलिसी policy हर महीने 1,358 रुपए जमा करके 35 साल में 25 लाख रुपए जमा करने का मौका देती है. इसका मतलब है कि आपको रोज 45 रुपए जमा करने होंगे. इसका मतलब है कि 15 से 35 साल के बीच आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा. इस योजना yojna में दो बोनस शामिल हैं, जिसमें 35 सालों के बाद 5,70,500 रुपए की कुल जमा राशि और 5 लाख lakh रुपए की मूल बीमा राशि शामिल है. मैच्योरिटी पर, पॉलिसी होल्डर जमा राशि के अलावा 8.60 लाख रुपए के रिविजरर बोनस और 11.50 लाख रुपए का फाइनल बोनस bonus मिलता है. इन बोनस को हासिल करने के लिए पॉलिसी policy होल्डर को कम से कम 15 साल निवश करने की जरुरत होगी।