निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

By Ravi Singh

Published on:

निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) का 25 एवं 26 नवंबर को आयोजन होना है। परीक्षा ओएमआर OME शीट sheet पर होनी है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशको को अपने-अपने मोबाइल में परख एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।एसआरजी SRG डॉ. अनिल चौबे ने बताया कि परख एप पर कक्षा बार विद्यार्थियों की सूची चेक करते रहें। यह सुनिश्चित करें कि उनकी कक्षा स्थिति सही है। कोई भी बच्चा सूची से छूटा नहीं है। 

नीचे लिंक पर क्लिक करके

ऐप डाउनलोड करें

👇👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic

Screenshot 2024 11 18 12 29 15 64 b5a5c5cb02ca09c784c5d88160e2ec24

 

 

कोई भी बच्चा बेमेल नहीं है। यदि किसी प्रकार की कोई असमानता है तो तत्काल अपने विकास क्षेत्र के ईएमआईएस ऑपरेटर अथवा खंड शिक्षा अधिकारी BEO से संपर्क करें। कक्षा चार से आठ तक के बच्चे अपनी ओएमआर शीट स्वयं भरेंगे। उसे चेक करने का शिक्षक ध्यान रखें। बच्चों को लगातार ओएमआर OMR पर अभ्यास कराएं। परीक्षा exam के दिन उनकी सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

 

Leave a Comment