बेसिक शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका

By Ravi Singh

Published on:

परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

बेसिक शिक्षा विभाग का एक और खेल उजागर, 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका

उन्नाव: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag का एक और खेल उजागर हुआ है। नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल school की एक शिक्षिका 10 साल की नौकरी में करीब 1800 दिन अवकाश पर मिली हैं। शिक्षिका को जो अवकाश राज्यपाल स्तर से स्वीकृत होने चाहिए वह बीएसए BSA स्तर से स्वीकृत किए गए।यही नहीं सदस्य ने जब बीईओ BEO से बात की तो पता चला कि कई ऐसे अवकाश हैं जो पोर्टल पर दिख ही नहीं रहे। उन्होंने बीईओ BEO को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

1001233392 1 1

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने नवाबगंज ब्लॉक के दरियापुर प्राथमिक स्कूल school का निरीक्षण किया। विद्यालय में 113 छात्र पंजीकृत हैं। उपस्थित रजिस्टर देखा तो यहां तैनात शिक्षिका सायमा जैदी अनुपस्थित मिलीं। प्रधान शिक्षिका नसरीन बानो से जानकारी की तो बताया कि वह असाधारण अवकाश पर हैं और इस समय विदेश में हैं। अवकाश स्वीकृति की जानकारी ली तो पता चला कि वह बीएसए BSA स्तर से दिए गए हैं।

नियमानुसार यह अवकाश विशेष परिस्थितियों में राज्यपाल की स्वीकृति पर स्वीकृत किए जा सकते हैं। सदस्य ने जानकारी information की तो पता चला कि साल-2014 से अब तक करीब 1800 दिन day का अवकाश ले चुकी हैं। इनमें 400 से अधिक मेडिकल और करीब इतनी ही चाइल्ड केयर लीव शामिल हैं। सदस्य ने जब इंद्रा देवी से जानकारी information ली तो उन्होंने बताया कि इसमें अधिकतर अवकाश पोर्टल पर ही नहीं दिख रहे हैं। श्याम त्रिपाठी ने बताया कि अभिलेख ले लिए गए हैं। प्रमुख सचिव से मिलकर आगे की कार्रवाई होगी।

 

Leave a Comment