Category: Primary Ka Master

  • 8th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा

    8th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा

    8th Pay Commission Latest News : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा

    8th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की चर्चा लंबे समय से हो रही है. हर कोई यह जानना चाहता है कि सरकार अगला वेतन आयोग कब लाएगी और इससे कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा. इस पर सरकार की तरफ से लोकसभा (Pankaj Chaudhary’s Lok Sabha statement) में एक अहम बयान सामने आया है, जिसने इन चर्चाओं को नई दिशा दे दी है।

    8वें वेतन आयोग पर सरकार का रुख , 8th Pay Commission Latest News

    3 दिसंबर 2024 को लोकसभा में लिखित सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि फिलहाल सरकार का 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission implementation update) को लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी और भत्ते तय किए जा रहे हैं और अगले किसी वेतन आयोग के गठन की कोई योजना अभी तक नहीं बनाई गई है. सरकार का यह बयान उन सभी खबरों और अटकलों पर विराम लगाता है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है।

    7वें वेतन आयोग के बाद क्या है स्थिति?

    7वे वेतन आयोग को लागू हुए लगभग 8 साल पूरे हो चुके हैं. यह 1 जनवरी 2016 से प्रभावी हुआ था. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये और अधिकतम 2.5 लाख रुपये तय की गई थी. हालांकि, बढ़ती महंगाई और जीवन स्तर को देखते हुए कर्मचारी संगठन लंबे समय से 8वें वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से दिए गए इस बयान ने साफ कर दिया है कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।

    महंगाई भत्ता (DA) ही बना है उम्मीद

    वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी सैलरी में महंगाई भत्ता (DA) के जरिए राहत दी जाती है. सरकार हर छह महीने में DA रिवाइज करती है, जो उनकी सैलरी में इजाफा करता है. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का DA 53% पर है, और अगले साल जनवरी 2025 में इसे बढ़ाकर 56% हो सकता है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई की मार से राहत देने में मदद करता है, लेकिन 8वें वेतन आयोग की उम्मीदें अभी भी अधूरी हैं।

    8th Pay Commission Latest News
    8th Pay Commission Latest News

    क्या कहते हैं कर्मचारी संगठन?

    कई कर्मचारी संगठनों ने 8वें वेतन आयोग की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया है. उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें अब पर्याप्त नहीं हैं. इसके अलावा, वे यह भी चाहते हैं कि सैलरी रिवीजन का फॉर्मूला बदला जाए, ताकि कर्मचारियों को हर 10 साल के बजाय 5 साल में सैलरी रिवीजन का फायदा मिल सके।

    क्या कहती है सरकार का बयान?

    सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि मौजूदा समय में किसी नए वेतन आयोग का गठन करना उसकी प्राथमिकता में नहीं है. सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों के जरिए राहत दी जा रही है।

    क्या पूरी तरह खत्म हुई 8वें वेतन आयोग की उम्मीद?

    हालांकि सरकार ने अभी कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, लेकिन आने वाले समय में स्थिति बदल सकती है. अगर कर्मचारी संगठन दबाव बनाए रखते हैं और अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर होती है, तो 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर विचार हो सकता है।

  • दो बैंक अकाउंट्स हैं तो देना पड़ेगा जुर्माना? जानें क्या है RBI के ऐलान वाले दावे का सच, पढ़ें डिटेल्स

    दो बैंक अकाउंट्स हैं तो देना पड़ेगा जुर्माना? जानें क्या है RBI के ऐलान वाले दावे का सच, पढ़ें डिटेल्स

    दो बैंक अकाउंट्स हैं तो देना पड़ेगा जुर्माना? जानें क्या है RBI के ऐलान वाले दावे का सच, पढ़ें डिटेल्स

    भारत Bharat में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट्स bank account हैं. ऐसे में ये खबर news आना कि अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स account हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा, लोगों को परेशान कर सकता है.खासतौर से उन लोगों को जो प्राइवेट कंपनियों में नौकरी jobs करते हैं. दरअसल, प्राइवेट कंपनियों में नौकरी jobs करने वाले ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स bank account होते हैं.

    RBI New Rule

    ऐसा इसलिए, क्योंकि जैसे ही आप कंपनी स्विच कर के दूसरी कंपनी में जाते हैं, वहां कि कंपनी आपका अपने टाइअप वाले बैंक bank में सैलरी अकाउंट account खोल देती है. इस तरह करते-करते कुछ लोगों के पास दो क्या 4 या 5 बैंकों banks में अकाउंट account खुल जाते हैं. चलिए, अब जानते हैं कि आखिर इस दावे का सच क्या है

    पहले जानें दावा क्या है

    हाल ही में सोशल मीडिया social media पर एक पोस्ट वायरल Viral हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट bank account हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है. इस दावे में आरबीआई RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास का जिक्र करते हुए कहा गया है कि आरबीआई ने नई गाइडलाइन new Guidelines जारी की है, जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति के पास दो बैंक अकाउंट्स bank account हैं तो उस पर कड़ा जुर्माना लगेगा. चलिए, अब दावे की सच्चाई जानते हैं

    क्या है सच्चाई

    इस दावे पर पीआईबी PIB का फैक्ट चेक fact check है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने रविवार को इस दावे को फेक बताया. पीआईबी PIB ने लिखा कि कुछ आर्टिकल ये भ्रम फैला रहे हैं कि अगर आपके पास दो बैंक अकाउंट्स account है तो आप पर जुर्माना लगेगा. जबकि, आरबीआई ने ऐसी कोई गाइडलाइन Guidelines जारी नहीं की है. यानी यह दावा पूरी तरह से फेक है. पीआईबी PIB ने कहा कि आपको ऐसी खबरों और अफवाहों से बचना चाहिए.

    एक आदमी कितने बैंक अकाउंट्स रख सकता है

    भारत Bharat में एक आदमी कितने बैंक bank अकाउंट्स account रख सकता है, यह फिक्स नहीं है. यानी भारत में कोई व्यक्ति कितने बैंक bank अकाउंट ओपन open कर सकता है इसकी कोई लिमिट तय नहीं है. आप अपनी इच्छा और जरूरतों के अनुसार कितने भी बैंक खाते खोल सकते हैं. आरबीआई RBI ने इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की है. हालांकि, आप जितने ज्यादा बैंक bank खाते account ओपन करते हैं, आपको उन सभी का ध्यान रखना होता है. यानी उनमें एक तय राशि रखनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है

  • Ration Card:राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, पांच मिनट में हो जाएगा काम

    Ration Card:राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, पांच मिनट में हो जाएगा काम

    Ration Card:राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, पांच मिनट में हो जाएगा काम

    Ration Card: भारत में हर परिवार का राशन कार्ड Ration card होता है. इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम होते हैं. राशन कार्ड ration card का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं yojnaon का लाभ लेने के लिए किया जाता है जैसे इसकी मदद से लोगों को सरकार government की तरफ से फ्री में राशन मिलता है, जिसमें गेंहू, चावल, दाल, तेल आदि शामिल होते हैं.राशन कार्ड ration card में परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य का नाम जुड़वाना भी जरूरी होता है, जैसे नवजात बच्चा या नवविवाहित महिला. आइए आपको राशन कार्ड ration card में परिवार family के नए सदस्य का नाम जुड़वाने का तरीका बताते हैं

    ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है नाम

    राशन कार्ड ration card में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, परिवार के मुखिया के पास पहले से बना हुआ राशन कार्ड ration card और उसकी फोटोकॉपी photocopy होनी चाहिए. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड aadhar card भी जरूरी होगा

    Ration Card:राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, पांच मिनट में हो जाएगा काम

    नई विवाहिता महिला के लिए उसका आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और माता-पिता का राशन कार्ड aadhar card आवश्यक है.आप राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन online जुड़वा सकते हैं. यह काफी सिंपल प्रोसेस process है और आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको अपने राज्य state की फूड सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप राशन कार्ड ration card में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई apply कर सकते हैं. आइए आपको इसका पूरा प्रोसेस process बताते हैं

    राशन कार्ड में घर के नए सदस्य का नाम जोड़ने का प्रोसेस

    1. राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट website पर जाकर लॉगिन आईडी ID बनाएं या पहले से बने लॉगिन का इस्तेमाल करें.
    2. इसमें आपको नए सदस्य को जोड़ने का ऑप्शन option मिलेगा. इस पर क्लिक click करें.
    3. इसके बाद नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा.
    4. फिर फॉर्म from में नए सदस्य की सारी डिटेल्स सही से भरें.
    5. फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स document की सॉफ्ट कॉपी अपलोड upload करें.

    6. डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड upload करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
    7. फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
    8. फॉर्म को ट्रैक करने के लिए इस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें.
    9. इसके बाद फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स document की जांच होगी.
    10. सब कुछ सही पाए जाने पर घर के नए सदस्य का राशन कार्ड ration card बन जाएगा

    Read More

    सावधान! उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर की चेतावनी

  • Anudeshak latest news : अनुदेशको के साथ सरकार कर रही बड़ा खेल! आखिर कब तक जारी होगा शासनादेश?

    Anudeshak latest news : अनुदेशको के साथ सरकार कर रही बड़ा खेल! आखिर कब तक जारी होगा शासनादेश?

    Anudeshak latest news : अनुदेशको के साथ सरकार कर रही बड़ा खेल! आखिर कब तक जारी होगा शासनादेश?

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

     

  • नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

    नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

    नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

    चहनियां/चंदौली। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित अन्य शिक्षकों ने माला पहनाकर व बुकें देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100% पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाना है। और निपुण ब्लॉक बनाना है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।

    शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या स्वयं मिलाकर मुझे अवगत कराएं जिसका मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष फैयाज़ अहमद, बीरेंद्र सिंह यादव, आदित्य सिंह रघुवंशी, अखिलेश श्रीवास्तव, नंदकुमार शर्मा, अमरनाथ दुबे,, शाहिद जमाल, प्रेमशंकर मिश्रा, सुजीत सिंह, अवधेश मौर्या, अखिलेश त्रिपाठी, भगवती मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव गुप्ता, भस्वती, रति चौहान, राजेश पांडेय,, रितेश पांडेय, शुभम यादव, देवेंद्र राम गौतम, रघुवर यादव, अभिषेक सिंह आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • शिक्षामित्रों के मुद्दे पर पवन गोलियां ने किया बड़ा खुलासा! आखिर सरकार कब लेगी फैसला?

    शिक्षामित्रों के मुद्दे पर पवन गोलियां ने किया बड़ा खुलासा! आखिर सरकार कब लेगी फैसला?

    शिक्षामित्रों के मुद्दे पर पवन गोलियां ने किया बड़ा खुलासा! आखिर सरकार कब लेगी फैसला?

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

  • स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत

    स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत

    स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत

    बलिया – स्कूल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला

    ➡स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री वॉल तक नहीं

    ➡बाउंड्री वॉल होती तो बच्चे की मौत ना होती

    ➡CDPO और बेसिक शिक्षा विभाग जिम्मेदार-परिजन

    ➡शिक्षा क्षेत्र सियर प्रा.वि.मिश्रौली का मामला.

  • करोड़पति बनना है? हर महीने करने होंगे 3000 रुपये निवेश, इतने सालों में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड

    करोड़पति बनना है? हर महीने करने होंगे 3000 रुपये निवेश, इतने सालों में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड

    करोड़पति बनना है? हर महीने करने होंगे 3000 रुपये निवेश, इतने सालों में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड

    एसआईपी म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने का बेहतर तरीका होता है. इसमें आप किश्तों में पैसे paiso जमा कर कुछ सालों में ही मोटा फंड fund कमा सकते हैं. वहीं एसआईपी SIP में आपको बैंक एफडी FD या सरकारी स्कीम scheme से अच्छा रिटर्न return मिल जाता है.चलिए आज जानते हैं कि आप हर महीने 3000 रुपये जमा कर कैसे करोड़पति बन सकते हैं।

    हर कोई करोड़पति crorepati या लखपति बनना चाहता है, लेकिन ये कोई एक दिन या एक रात में नहीं होता. आपको हर महीने कुछ सेविंग saving कर, उन्हें ऐसी जगह निवेश करना होता है, जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न return मिलेंगे. एसआईपी SIP म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है. इसे आप महज 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं।

    uv3p9qo money

    म्यूचुअल फंड mutual fund एसआईपी sip में मिलने वाला अनुमानित रिटर्न return 12 फीसदी रहता है. ये ज्यादा या कम भी हो सकता है. क्योंकि म्यूचुअल फंड mutual fund में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. इसलिए एसआईपी SIP के साथ ऐसी जगह भी निवेश करें जहां आपको गारंटी रिटर्न मिल सकें, जैसे एफडी FD या फिर कोई सरकारी स्कीम scheme चलिए अब बिना वक्त गवाएं ये जान लेते हैं कि हर महीने 3000 रुपये निवेश कर आप 1 करोड़ रुपये का फंड fund कैसे बना सकते हैं।

    SIP Calculation of 3000 rupees: कैसे बनेंगे 3000 रुपये से करोड़पति म्यूचुअल फंड mutual fund कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप 30 साल year के लिए हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न return के हिसाब से आप 30 साल बाद 1,05,89,741 करोड़ रुपये का मोटा फंड fund बना सकते हैं।

    इसके अलावा आप इन 30 सालों में लगभग 11लाख रुपये जमा कर रहे हैं. वहीं आपको मिलने वाला रिटर्न return 95,09,741 होने वाला है. सरल भाषा में कह जाएं तो आपको 30 सालो year में करोड़पति बन जाएंगे. म्यूचुअल फंड mutual fund एसआईपी SIP उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं।

    घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

    अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी SIP में निवेश करने के लिए सहीं वक्त का इंतजार करते हैं या फिर पैसे इकट्ठा paisa कर रहे हैं, तो ऐसा ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है. आप एसआईपी SIP 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. बाद में इन राशि को अपने हिसाब से बड़ा भी सकते है. जितना जल्दी आप एसआईपी SIP में निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही जल्द ही आपका मोटा फंड fund बनकर तैयार हो जाएगा।

    एसआईपी में लंबे अवधि के लिए पैसा निवेश करने से आपको अच्छा फंड fund मिल सकता है. जितने लंबे समय के लिए आप एसआईपी SIP में पैसा निवेश करेंगे, उतना ही बेनिफट Benifit आपको मिलेगा।

     

  • कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों की होगी नियमित जांच

    कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों की होगी नियमित जांच

    कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों की होगी नियमित जांच

    मऊ, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति को लेकर बीएसए BSA ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने लगातार कम छात्र उपस्थिति दर्ज करने वाले परिषदीय स्कूलों school की नियमित चेकिंग checking करने पर जोर दिया है।जिससे इन स्कूलों school में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्कूल में कम रहने की असल वजह का भी पता लगाया जा सकेगा।

    बीएसए BSA संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति पर फोकस करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को दिया गया है। स्कूलों school में बेहतर शैक्षिक माहौल बच्चों को प्रदान करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समय से सभी स्टॉफ स्कूल पर उपस्थित रहें

     

  • घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

    घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

    घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम

    प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में छमाही परीक्षा Exam का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके अनुसार कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की छमाही परीक्षा Exam 23 से 28 दिसंबर के बीच (किसी एक दिन में) आयोजित की जाएंगी।29 दिसंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन व 30 दिसंबर December को परीक्षाफल जारी कर, प्रगति रिपोर्ट report वितरित किया जाएगा।

    शिक्षा मंत्रालय की ओर से परख राष्ट्रीय सर्वे व प्रदेश स्तर पर निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) NET के आयोजन की वजह से इस बार छमाही परीक्षाएं exam अपेक्षाकृत थोड़ी देर से हो रही हैं। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ रहे 1.52 करोड़ छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने बुधवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर समय-सारिणी व निर्देश 14 दिसंबर तक भेजे जाएंगे।

    GOOD NEWS

    परीक्षा Exam के लिए डायट के माध्यम से बीएसए BSA मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करके बीईओ BEO को उपलब्ध कराएंगे। बीईओ BEO इसे विद्यालय स्तर पर पहुचाएंगे। विद्यालयों vidalaya में ब्लैक बोर्ड व प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी कराकर छमाही परीक्षा Exam कराई जाएगी। कक्षा एक की छमाही परीक्षा Exam मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 50-50 नंबर की होगी।

    वहीं कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 70-30 नंबर की होगी।बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा छह में हिंदी और सात व आठ में विज्ञान विषय अंकित नहीं है। उत्तर प्रदेश UP बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh के निर्भय सिंह ने कहा कि विभाग स्पस्ट आदेश जारी करे ताकि इन विषयों की परीक्षा Exam आयोजित की जा सके। वहीं उप शिक्षा निदेशक डॉ. संजय ने इसे मानवीय भूल बताते हुए बृहस्पतिवार को संशोधित समय सारणी जारी करने की बात कही।

    READ MORE 

    शीतकालीन छुट्टी : इस राज्य में 23 दिसंबर से सभी स्कूल और कॉलेज की छुट्टी, बच्चों के चेहरे पर खुशी