नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

By Ravi Singh

Published on:

Primary Ka Master

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का किया गया जोरदार स्वागत

चहनियां/चंदौली। बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित अन्य शिक्षकों ने माला पहनाकर व बुकें देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100% पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाना है। और निपुण ब्लॉक बनाना है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय।

शिक्षकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से या स्वयं मिलाकर मुझे अवगत कराएं जिसका मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा तथा आप से भी शिक्षक समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष फैयाज़ अहमद, बीरेंद्र सिंह यादव, आदित्य सिंह रघुवंशी, अखिलेश श्रीवास्तव, नंदकुमार शर्मा, अमरनाथ दुबे,, शाहिद जमाल, प्रेमशंकर मिश्रा, सुजीत सिंह, अवधेश मौर्या, अखिलेश त्रिपाठी, भगवती मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव गुप्ता, भस्वती, रति चौहान, राजेश पांडेय,, रितेश पांडेय, शुभम यादव, देवेंद्र राम गौतम, रघुवर यादव, अभिषेक सिंह आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment