Ration Card:राशन कार्ड में ऐसे जुड़वाएं नए फैमिली मेंबर का नाम, पांच मिनट में हो जाएगा काम
Ration Card: भारत में हर परिवार का राशन कार्ड Ration card होता है. इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम होते हैं. राशन कार्ड ration card का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं yojnaon का लाभ लेने के लिए किया जाता है जैसे इसकी मदद से लोगों को सरकार government की तरफ से फ्री में राशन मिलता है, जिसमें गेंहू, चावल, दाल, तेल आदि शामिल होते हैं.राशन कार्ड ration card में परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य का नाम जुड़वाना भी जरूरी होता है, जैसे नवजात बच्चा या नवविवाहित महिला. आइए आपको राशन कार्ड ration card में परिवार family के नए सदस्य का नाम जुड़वाने का तरीका बताते हैं
ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है नाम
राशन कार्ड ration card में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, परिवार के मुखिया के पास पहले से बना हुआ राशन कार्ड ration card और उसकी फोटोकॉपी photocopy होनी चाहिए. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड aadhar card भी जरूरी होगा
नई विवाहिता महिला के लिए उसका आधार कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र और माता-पिता का राशन कार्ड aadhar card आवश्यक है.आप राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन online जुड़वा सकते हैं. यह काफी सिंपल प्रोसेस process है और आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको अपने राज्य state की फूड सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप राशन कार्ड ration card में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई apply कर सकते हैं. आइए आपको इसका पूरा प्रोसेस process बताते हैं
राशन कार्ड में घर के नए सदस्य का नाम जोड़ने का प्रोसेस
1. राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट website पर जाकर लॉगिन आईडी ID बनाएं या पहले से बने लॉगिन का इस्तेमाल करें.
2. इसमें आपको नए सदस्य को जोड़ने का ऑप्शन option मिलेगा. इस पर क्लिक click करें.
3. इसके बाद नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा.
4. फिर फॉर्म from में नए सदस्य की सारी डिटेल्स सही से भरें.
5. फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स document की सॉफ्ट कॉपी अपलोड upload करें.
6. डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड upload करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.
7. फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
8. फॉर्म को ट्रैक करने के लिए इस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें.
9. इसके बाद फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स document की जांच होगी.
10. सब कुछ सही पाए जाने पर घर के नए सदस्य का राशन कार्ड ration card बन जाएगा
Read More
सावधान! उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर की चेतावनी