PF Withdrawal Rule : 7 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

By Ravi Singh

Published on:

PF Withdrawal Rule

PF Withdrawal Rule : 7 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

EPFO ATM Service : पीएफ अकाउंट होल्डर्स को साल 2025 की शुरुआत में एक खास तोहफा मिल सकता है, जिसके जरिए ATM मशीन से पीएफ के पैसों की निकासी संभव हो सकेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सर्विस जनवरी से ही मिलनी शुरू हो सकती है।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के देश के 7 करोड़ पीएफ सब्सक्राइबर्स को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है और अगले साल 2025 में PF Account Holders को खास सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिसके तहत यूजर्स अपने पीएफ खाते में जमा रकम को एटीएम (ATM) मशीन के जरिए निकाल सकेंगे।

PF Withdrawal Rule
PF Withdrawal Rule

ये निकासी एक स्पेशल कार्ड के जरिए होगी, जो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि जनवरी 2025 से ये सर्विस मिलने लगेगी।

पैसे निकालने का इंतजार होगा खत्म , PF Withdrawal Rule

EPFO के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत में सब्सक्राइबर्स अपने प्रोविडेंट फंड या PF खाते के पैसे सीधे एटीएम से निकालने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि श्रम मंत्रालय निकासी की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड जैसे कार्ड जारी करने पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि फिलहाल, ईपीएफओ सदस्यों को निकाली गई राशि को अकाउंट से लिंक किए गए बैंक अकाउंट में जमा होने में सात से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यानी ये इंतजार नई सुविधा के सात ही खत्म हो जाएगा।

अभी EPFO से निकासी के नियम

अभी तक ईपीएफओ से पैसों की निकासी के नियमों पर गौर करें, तो नौकरी में रहते हुए आपको पीएफ फंड को आंशिक या पूर्ण रूप से निकालने की अनुमति नहीं है. अगर आप कम से कम एक महीने से बेरोजगार हैं, तो आप अपने पीएफ बैलेंस का 75% तक निकाल सकते हैं. दो महीने की बेरोजगारी के बाद, आप पूरी राशि निकालने के पात्र हैं. लेकिन नई सर्विस के जरिए पीएफ निकासी का प्रोसेस बेहद ही आसान हो जाएगा, बिल्कुल बैंक खाते के एटीएम से पैसे निकालने के समान।

Leave a Comment