बीईओ BEO शिक्षिका को बताया मनोरोगी, मारपीट मामले की थी जाँच, अब होगी यह कार्यवाही

बीईओ BEO शिक्षिका को बताया मनोरोगी, मारपीट मामले की थी जाँच, अब होगी यह कार्यवाही
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के बीच मारपीट के दोनों मामले की जांच बीएसए द्वारा कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी शिक्षक निलंबित किए जाएंगे। इसको लेकर बीएसए कड़ा रुख अख्तियार किया है।दरियाबाद के प्राथमिक विद्यालय पतुलकी में विलंब से पहुंचे सहायक अध्यापक को उपस्थित रजिस्टर न मिलने पर हेडमास्टर से कहासुनी के बाद मारपीट के मामले की अभी जांच पूरी नहीं हुई। वहीं दूसरे ही दिन शुक्रवार को देवा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिसवारा में एक शिक्षिका ने जमकर हंगामा काटा।

Picsart 22 10 17 13 48 37 321

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसने साथी शिक्षिकाओं को ही नहीं बल्कि बच्चों की भी पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने देवा बीईओ को मामले की जांच सौंपी। बीईओ रामनारायण यादव का कहना था कि शिक्षिका मनोरोगी है।

हालांकि जांच के बाद रिपोर्ट भेज दी जाएगी। बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने बताया कि स्कूल में मारपीट जैसी घटनाओं से समाज में बेहतर संदेश नहीं जाता। दोनों मामलों की जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषी शिक्षकों को निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Read more 

👉 Jobs 2022: दस लाख युवाओं को नौकरी देने की शुरुआत, देशभर में रोजगार मेले के तहत 75 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए

👉 lekhpal Bharti 2022:- लेखपाल के खाली पदों का जिलों से मांगा गया ब्योरा

Leave a Comment

WhatsApp Group Join