NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Class Ka Video : छात्राओं ने टीचर के साथ किया मजेदार प्रैंक, देख लिया तो दिन बन जाएगा | देखें वायरल वीडियो
Class Ka Video : सोशल मीडिया social media पर टीचर-स्टूडेंट की बॉन्डिंग से जुड़े वीडियो video आए दिन वायरल viral होते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे इमोशनल कर देते हैं तो कई हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं.फिलहाल क्लास से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल viral हो रहा है।
इसमें कुछ छात्राएं अपनी टीचर teacher के साथ एक मजेदार प्रैंक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो video में छात्राएं इंग्लिश के एक वाक्य को लेकर टीचर teacher से कुछ पूछती हैं. टीचर के जवाब पर फिर जो कुछ दिखाई देता है उसने सबका दिल खुश कर दिया. वीडियो video अब तेजी से वायरल viral हो रहा है।
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DAGw3hmyCv3/?igsh=cHphbGN4aTJpd2Ew
टीचर से प्रैंक
वायरल वीडियो video में देख सकते हैं कि क्लास class में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ एक वाक्य को लेकर पर आपस में बहस कर रही है. एकाएक उनकी टीचर teacher इनकी बातों पर ध्यान देती हैं और उनसे कारण पूछती हैं. एक लड़की टीचर teacher से कहती है, ‘आप बताइए, ‘यू इज स्लीप’ या ‘यू कैन स्लीप’?” यह सुनकर टीचर teacher सोचती हैं और जवाब देती हैं, “यू इज स्लीप’ अच्छा नहीं लगता, इसलिए ‘यू में स्लीप’ यानी आप सो सकते हैं.’ टीचर teacher के इतना कहते ही क्लास में सारे छात्र बेंच पर ही सो जाते हैं. इस अप्रत्याशित प्रैंक prank को देखकर टीचर teacher भी हंसी नहीं रोक पातीं।
Gold Price Today : शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेक कीजिए 23 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट
शनिवार 23 नवंबर को भी सोने Gold के भाव में तेजी रही। देश Desh के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड Gold का रेट 78,900 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। देश Desh में लोकल डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल international कारणों से सोने का भाव चढ़ रहा है। साल 2025 में सोने Gold के भाव में रैली रहेगी, ऐसा ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है।
23 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत
देश Desh में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल दिल्ली Delhi के लोकल सर्राफा बाजार market में चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज हुआ, जो ₹300 की तेजी के साथ ₹93,300 प्रति किलोग्राम KG पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी information दी।
क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना?
एक्सपर्ट के मुताबिक सोने Gold ने अपनी खोई हुई स्थिति फिर से हासिल की है, और बाजार Market में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के चलते निवेशक डॉलर Doller की मजबूती को नजरअंदाज कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
आज की शिक्षामित्र व शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण खबरें
वीडियो देखें
👇👇👇👇
निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक BSA ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अफसरों के निरीक्षण में 121 अनुपस्थित मिले हैं। इस पर बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने जिले के 19 विकासखंड़ों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई थीं। इस जांच में सामने आया कि 48 शिक्षामित्र, 18 अनुदेशक व 55 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय में नहीं है। विद्यालय के जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अवकाश की कोई सूचना नहीं है। अफसरों ने इन्हें गैर हाजिर करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी।
कार्रवाई की जाएगी
टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इन सभी को नोटिस दी है। 15 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।
आपसी झड़प में प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुईं बेहोश
मेरठ, मवाना खुर्द स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक की मुख्य अध्यापिका और सहायक अध्यापिका के बीच गुरुवार को झड़प हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। सहायक शिक्षिका बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
अन्य शिक्षिकाओं ने उन्हें संभाला। ग्राम प्रधान पति शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने स्कूल परिसर में हुई घटना से डीएम, बीएसए, एबीएसए को अवगत करा दिया है। बताया गया है कि मवाना खुर्द स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक की मुख्य अध्यापिका रीता बंसल के साथ उनके पति करीब दस बजे स्कूल पहुंचे।
वहां सहायक शिक्षिका गति अग्रवाल, रफत खान दुर्रानी, एकता अग्रवाल मौजूद थीं। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य अध्यापिका रीता बंसल के पति ने स्कूल में आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया। आरोप है कि मुख्य अध्यापिका की सहायक शिक्षिका गति अग्रवाल के साथ झड़प हो गई।
गति अग्रवाल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने घटना के फोटो व वीडियो डीएम, बीएसए और एबीएसए को भेज दी। बीएसए आशा चौधरी ने मामले की रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार से मांगी। ग्रामीणों ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षिका से पूछताछ की तो उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया। मवाना खुर्द पुलिस चौकी से पहुंची पुलिस ने शिक्षिकाओं से घटना की जानकारी ली और लौट गई।
Read More
बड़ी खबर: इस जिले में चार दिसंबर तक शिक्षकों को नही मिलेगा अवकाश, आदेश जारी
परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
संभल, शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों की मॉनिटरिंग व फीडबैक समेत अभिभावकों की सुविधा के लिए शासन स्तर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी नहीं चल सकेगी।
यह टोल फ्री नंबर सभी परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर अंकित कराया जाएगा। इसको लेकर बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : 4 दिसंबर तक शिक्षकों को नही मिलेगा अवकाश, आदेश जारी
ये भी पढ़ें – 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना
इसमें एक लाख 61 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य समेत अन्य योजनाओं के संचालन व रखरखाव में की जाने वाली लापरवाही व कमियां औचक निरीक्षण में ही सामने आती हैं।
इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस टोलफ्री नंबर पर कोई भी ग्रामीण या अभिभावक विद्यालय संबंधी शिकायत सीधे कर सकेगा। ग्रामीण अंचलों में अधिकतर शिक्षकों के देर से आने या फिर कई-कई दिन विद्यालय न आने जैसी शिकायतें अधिकारियों को मिलती रहती हैं।
ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी कर विद्यालय में बाहर व अंदर की दीवारों पर अंकित कराते हुए गूगल लिंक पर अपलोड कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यातायात के सामान्य नियम भी विद्यालयों की दीवारों पर लिखे जाने को कहा गया है। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि शासन से जारी किए गए टोल फ्री नंबर को विद्यालयों में अंकित कराए जाने को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
यदि परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई दे रही है, तो शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि वे परख ऐप को अपडेट करें तथा प्रशिक्षण वीडियो में दिए निर्देशों अनुसार छात्र सूची अपडेट करें।
वीडियो देखें
👇👇
परख ऐप तकनीकी वीडियो का लिंक
👇👇
अतः सभी मेंटर्स से अनुरोध है कि छात्र सूची की त्रुटि होने पर या अन्य समस्याओं के लिए समाधान हेतु सभी अध्यापकों को इस तकनीकी वीडियो की जानकारी दें।
PARAKH APP Download Link: 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड NAS NAT
बड़ी खबर:इस जिले में चार दिसंबर तक शिक्षकों को नही मिलेगा अवकाश, आदेश जारी
अमेठी । बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में 4 दिसंबर तक शिक्षकों teacher के अवकाश पर रोक लगाई गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 व 26 नवंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन
Read More UP By Election Results LIVE : यूपी उपचुनाव के सबसे तेज नतीजे LIVE | UP Bypoll Results
जिले में किया जाएगा, वहीं चार दिसंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में सभी बीईओ BEO को निर्देश दिया गया है कि 4 दिसंबर को परीक्षा होने तक सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा।