Class Ka Video : छात्राओं ने टीचर के साथ किया मजेदार प्रैंक, देख लिया तो दिन बन जाएगा | देखें वायरल वीडियो

By Ravi Singh

Published on:

Class Ka Video

Class Ka Video : छात्राओं ने टीचर के साथ किया मजेदार प्रैंक, देख लिया तो दिन बन जाएगा | देखें वायरल वीडियो

Class Ka Video : सोशल मीडिया social media पर टीचर-स्टूडेंट की बॉन्डिंग से जुड़े वीडियो video आए दिन वायरल viral होते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे इमोशनल कर देते हैं तो कई हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं.फिलहाल क्लास से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल viral हो रहा है।

Class Ka Video

 इसमें कुछ छात्राएं अपनी टीचर teacher के साथ एक मजेदार प्रैंक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो video में छात्राएं इंग्लिश के एक वाक्य को लेकर टीचर teacher से कुछ पूछती हैं. टीचर के जवाब पर फिर जो कुछ दिखाई देता है उसने सबका दिल खुश कर दिया. वीडियो video अब तेजी से वायरल viral हो रहा है।

नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें 

👇👇👇👇

https://www.instagram.com/reel/DAGw3hmyCv3/?igsh=cHphbGN4aTJpd2Ew

टीचर से प्रैंक

वायरल वीडियो video में देख सकते हैं कि क्लास class में एक लड़की अपने दोस्तों के साथ एक वाक्य को लेकर पर आपस में बहस कर रही है. एकाएक उनकी टीचर teacher इनकी बातों पर ध्यान देती हैं और उनसे कारण पूछती हैं. एक लड़की टीचर teacher से कहती है, ‘आप बताइए, ‘यू इज स्लीप’ या ‘यू कैन स्लीप’?” यह सुनकर टीचर teacher सोचती हैं और जवाब देती हैं, “यू इज स्लीप’ अच्छा नहीं लगता, इसलिए ‘यू में स्लीप’ यानी आप सो सकते हैं.’ टीचर teacher के इतना कहते ही क्लास में सारे छात्र बेंच पर ही सो जाते हैं. इस अप्रत्याशित प्रैंक prank को देखकर टीचर teacher भी हंसी नहीं रोक पातीं।

 

Leave a Comment