निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक BSA ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

By Ravi Singh

Published on:

परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक BSA ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति के अफसरों के निरीक्षण में 121 अनुपस्थित मिले हैं। इस पर बीएसए ने सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने जिले के 19 विकासखंड़ों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई थीं। इस जांच में सामने आया कि 48 शिक्षामित्र, 18 अनुदेशक व 55 शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय में नहीं है। विद्यालय के जिम्मेदारों से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अवकाश की कोई सूचना नहीं है। अफसरों ने इन्हें गैर हाजिर करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी।

कार्रवाई की जाएगी

टीम की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इन सभी को नोटिस दी है। 15 दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment