11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना

11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना

महाराजगंज: जनपद के चार ब्लाकों में लगभग 11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों teacher को पूछताछ के लिए कल गुरूवार को कोतवाली महराजगंज बुलाया गया था। लेकिन इस मामले में शुक्रवार Friday तक भी विभाग की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।बीएसए BSA का बयान

11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना

बर्खास्त फर्जी शिक्षकों teacher पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA श्रवण गुप्ता ने बताया कि कल सदर कोतवाली में जनपद के 4 ब्लॉकों के फर्जी बर्खास्त शिक्षक कोतवाली गए थे। इसके बारे में संबंधित बाबू से जानकारी information लीजिए जनपद के 11 फर्जी बर्खास्त शिक्षकों teacher पर अब तक मुकदमा नहीं दर्ज होने के बारे में डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सदर कोतवाल ने बताया कि अभी तक विभाग की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। जब तहरीर मिलेगी तो मामले में मुकदमा दर्ज होगा।

बाबू का नहीं उठा फोन

फर्जी बर्खास्त शिक्षकों teacher पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी के लिए जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बीएसए BSA कार्यालय में तैनात बाबू यशवंत सिंह से फोन phone पर जानकारी information लेनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।

Leave a Comment