Author: Ravi Singh

  • UP News : स्कूल की एक घंटा पहले छुट्टी कर बच्चों को भेजा घर, SDM ने लगाई फटकार

    UP News : स्कूल की एक घंटा पहले छुट्टी कर बच्चों को भेजा घर, SDM ने लगाई फटकार

    UP News : स्कूल की एक घंटा पहले छुट्टी कर बच्चों को भेजा घर, SDM ने लगाई फटकार

    सरकार की तमाम कवायद के बावजूद प्राइमरी शिक्षा की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत डींगरा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों ने समय से एक घंटा पहले ही बच्चों की छुट्टी कर उनको घर भेज दिया। स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचीं एसडीएम ने इंचार्ज अध्यापक को फटकार लगाई। एसडीएम ने मामले से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी है।

    स्कूल की एक घंटा पहले छुट्टी कर बच्चों को भेजा घर, SDM ने लगाई फटकार
    स्कूल की एक घंटा पहले छुट्टी कर बच्चों को भेजा घर, SDM ने लगाई फटकार

    एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि शुक्रवार को वह दो बजे ग्राम पंचायत डींगरा के प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचीं। स्कूल में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। बच्चों के नहीं दिखाई देने पर एसडीएम ने इंचार्ज शिक्षक से पूछताछ की। एक शिक्षक ने बताया कि इन दिनों परीक्षा चल रही है। परीक्षा के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। दो बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। शिक्षक उत्तर पुस्तिका जांचने में लगे हुए थे।

     एसडीएम ने समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी करने पर इंचार्ज अध्यापक को फटकार लगाई। उन्होंने बीईओ अरुण कुमार से इस संबंध में वार्ता की। एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी डीएम को प्रेषित कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर बीएसए ने बताया कि मामले में इंचार्ज अध्यापक से जानकारी मांगी गई है।

  • CTET Admit Card 2024 : CTET परीक्षा 2024 के लिए तैयार? जानें एडमिट कार्ड और एग्जाम से जुड़ी हर बात

    CTET Admit Card 2024 : CTET परीक्षा 2024 के लिए तैयार? जानें एडमिट कार्ड और एग्जाम से जुड़ी हर बात

    CTET Admit Card 2024 : CTET परीक्षा 2024 के लिए तैयार? जानें एडमिट कार्ड और एग्जाम से जुड़ी हर बात

    केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख 14 दिसंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में संभावना है कि एडमिट कार्ड 10 या 11 दिसंबर तक उपलब्ध हो सकते हैं।

    परीक्षा का समय और शिफ्ट , CTET Admit Card 2024

    शिफ्टपरीक्षा का समयपेपर
    शिफ्ट 1सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तकपेपर II
    शिफ्ट 2दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तकपेपर I

     

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका

    👉वेबसाइट पर जाएं: ctet.nic.in पर विजिट करें।

    👉लिंक पर क्लिक करें: “CTET Admit Card” के लिंक को ढूंढकर उस पर क्लिक करें।

    👉लॉगिन करें: अपनी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

    👉एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

    CTET Admit Card 2024
    CTET Admit Card 2024

     

    महत्वपूर्ण बाते 

    एडमिट कार्ड में आपका परीक्षा केंद्र और अन्य ज़रूरी जानकारी होगी।

    परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड और पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) साथ ले जाना न भूलें।

    परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

    आपके लिए खास टिप्स

    अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो, तो तुरंत CBSE की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें। ध्यान रखें, सही जानकारी और सही समय पर तैयारी आपकी सफलता की कुंजी है।

    अपने सपनों को सच करने के लिए पूरी लगन से तैयारी करें। शुभकामनाएँ! 😊

  • UP Weather Alert : यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब बढ़ेगी ठंड

    UP Weather Alert : यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब बढ़ेगी ठंड

    UP Weather Alert : यूपी में तीन दिन कोहरे-धुंध का अलर्ट, मौसम विभाग ने कहा- अब बढ़ेगी ठंड

    UP Weather Alert : यूपी UP में ठंड ने बेहद धीमी गति और देर से कदम रखा है। अब भी सर्दी आने की रफ्तार बहुत कम है। लेकिन मौसम विभाग whether department के अनुसार ये जल्द बदलने वाला है और आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।मौसम विभाग whether department का ये भी अनुमान है कि आने वाले दिनों days में कोहरा और धुंध भी कई शहरों को घेरे रखेंगे। दिसंबर तक ठंड पूरी तरह से आ जाएगी।

    गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

    UP Weather Alert Today 

     हालांकि, कुछ शहरों में पछुवा हवाओं के कारण ठंड winter कम रहेगी। लेकिन सुबह-रात के अलावा अब दिन day में भी ठंड का एहसास होने लगा है।मौसम विभाग whether department के मुताबिक 27 नवंबर तक सुबह और देर शाम हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। 

    UP Weather Alert
    UP Weather Alert

     

    कोहरे को अलर्ट Alert जारी किया गया है। खुले स्थानों पर इसकी गहनता होने के आसार हैं। इसलिए वाहन चलाने में सतर्कता बरतना जरूरी है। 29 नवंबर November तक तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। यानि सबसे ठंडे winter दिन दिसंबर मध्य से लेकर जनवरी तक रह सकते हैं।

    गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

  • 31 दिसंबर तक अगर ITR में नहीं किया यह खुलासा तो भरना पड़ेगा 10 लाख का जुर्माना

    31 दिसंबर तक अगर ITR में नहीं किया यह खुलासा तो भरना पड़ेगा 10 लाख का जुर्माना

    31 दिसंबर तक अगर ITR में नहीं किया यह खुलासा तो भरना पड़ेगा 10 लाख का जुर्माना

     

    आयकर विभाग vibhag ने भारतीय नागरिकों से यह आग्रह किया है कि वे विदेशी संपत्तियों की जानकारी information देने के लिए सही ITR फॉर्म दाखिल करें। अगर उन्होंने गलत फॉर्म जमा किया है तो अपने रिटर्न return को संशोधित करें।संशोधित आईटीआर ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। विभाग vibhag ने करदाताओं को चेतावनी दी है कि अगर वे अपनी विदेशी में रखी हुई संपत्ति से अर्जित आय का आईटीआर ITR में खुलासा नहीं करते हैं तो उन पर 10 लाख lakh रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

    विभाग vibhag के अनुसार, चालू आकलन वर्ष year के दौरान अब तक विदेशी संपत्तियों और आय का विवरण देने वाले 2 लाख आयकर रिटर्न return (आईटीआर) ITR दाखिल किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निवासी भारतीयों को विदेशी संपत्तियों और विदेशी स्रोत आय अनुसूची को भरकर कर्मचारी शेयर विकल्पों के जरिये अपने नियोक्ताओं से मिले शेयरों और अर्जित आय के बारे में आयकर विभाग को जानकारी information देनी जरूरी है।

    शुरू किया अभियान

    विभाग vibhag ने हाल ही में करदाताओं को अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) ITR में अनुसूची विदेशी संपत्ति (अनुसूची एफए) को सही ढंग से भरने और विदेशी स्रोतों (अनुसूची एफएसआई) से आय के बारे में बताने के लिए आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान शुरू किया है।

    इन्हें संशोधित फॉर्म भरना होगा

    सीबीडीटी में आयुक्त (जांच) शशि भूषण शुक्ला के मुताबिक, जिनके पास ऐसी संपत्ति या आय है, लेकिन उन्होंने आईटीआर-1 या आईटीआर-4 दाखिल किया है, उन्हें कालाधन विरोधी कानून के तहत निर्धारित दंड और अभियोजन से बचने के लिए 31 December तक संशोधित या विलंबित रिटर्न return दाखिल करना होगा।

     

  • बिना अटके कक्षा तीन के बच्चे ने DM को सुना दिया 26 का पहाड़ा, अफसर पहुंची टीचर के पास; बोलीं मैं आपको…

    बिना अटके कक्षा तीन के बच्चे ने DM को सुना दिया 26 का पहाड़ा, अफसर पहुंची टीचर के पास; बोलीं मैं आपको…

    बिना अटके कक्षा तीन के बच्चे ने DM को सुना दिया 26 का पहाड़ा, अफसर पहुंची टीचर के पास; बोलीं मैं आपको…

    अमरोहा: शनिवार को डीएम DM निधि गुप्ता वत्स ने तारापुर प्राथमिक विद्यालय vidalaya का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बच्चों का बौद्धिक परीक्षण जाना। कक्षा तीन के बच्चे ने 26 का पहाड़ा बिना रुके सुना डाला।कक्षा 3 के बच्चों ने जोड़-घटाव व बिना गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। इसे देखकर वह खुश हुईं और विद्यालय vidalaya के प्रधानाध्यापक headmaster को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित का भरोसा दिलाया।

    23 11 2024 23jpn 3 23112024 342

    DM को दुरुस्त मिलीं स्कूल की व्यवस्थाएं

    दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी DM व सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya तारापुर पहुंच गए। यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत 58 छात्र-छात्राएं मौके पर मिले। इसके बाद डीएम DM ने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से पहाड़ा सुना। बेहिचक बच्चों ने उनको सुना दिया। घटाना और हिंदी पढ़वाकर देखी।

    यह भी बच्चों ने एकदम पढ़ दी। इस बीच शिक्षक ने कक्षा 3 के बच्चे के 45 तक पहाड़ा याद होने की बात उनको बताई। जिस पर डीएम DM ने उससे 26 का पहाड़ा सुना। बेरोकटोक बच्चे ने उनको सुना दिया। इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक headmaster गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया।

     

  • शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल

    शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल

    शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल

    बागपत: डौला गांव के प्राथमिक विद्यालय vidalaya में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों का नाम लेकर खूब गालियां दी। वीडियो वायरल video viral होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

    शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल
    शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल

    कुछ दिन पहले तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अफसरों ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पत्र जारी किया था। इसमें अंग्रेजी के शब्दों का भी प्रयोग किया गया। पत्र मिलते ही डौला गांव के विद्यालय vidalaya में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अफसरों का नाम लेकर गालियां देना शुरू कर दिया। 

    उसके अधिकारियों को गाली देते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया social media पर वायरल कर दी। बताया गया कि गालियां देने वाले शिक्षक पर मिड डे मील को लेकर भी पहले आरोप लग चुके हैं। इस मामले में एसडीएम SDM अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि गालियां देने के मामले में सिंघावली अहीर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

     

  • गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

    गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

    गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

    फिरोजाबाद: कई निरीक्षणों के बाद भी परिषदीय स्कूलों school से गैरहाजिरी का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति को निरीक्षण में निरंतर शिक्षक teacher गैरहाजिर मिल रहे हैं।

    एक नवंबर से 22 नवंबर तक जिले में 75 शिक्षक गैरहाजिर मिले।नवंबर में जिला टॉस्क फोर्स समिति ने परिषदीय विद्यालयों vidalaya के किए निरीक्षण में 75 गुरुजी गैर हाजिर मिले हैं। इनकी जांच रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल prerna portal पर अधिकारियों ने शासन को भेज दी थी।

    गैरहाजिर मिले 75 शिक्षक,BSA ने मांगा स्पष्टीकरण

    प्रेरणा पोर्टल से रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए BSA ने इन शिक्षकों teacher का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। शिक्षकों teacher का स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर इन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोटिस मिलने के बाद शिक्षकों teacher की नींद उड़ी हुई है।

  • 38 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नही

    38 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नही

    38 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नही

    देवरिया। बीआरसी देवरिया सदर क्षेत्र के शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

    जिले के परिषदीय स्कूलों में 27 व 28 नवंबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट और चार दिसंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस संबंध में 22 नवंबर को खंड शिक्षाधिकारी ने बैठक बुलाई थी। इसमें 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व तीन एआरपी ने शामिल होना ही जरुरी नहीं समझा।

    primary Ka Master 1

    अब बीईओ ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। देवरिया सदर के समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, एसआरजी एवं एआरपी की बैठक 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित की गई थी।

    इसमें 15 बिंदुओं की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 27-28 नवंबर व चार दिसंबर क्रमशः एनएटी व एनएएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जानी थी। खंड शिक्षाधिकारी बताया कि पंजिका के अवलोकन करने पर पता चला।

  • NAT परीक्षा अवश्य पढ़ें और स्टेप फालो करें l

    NAT परीक्षा अवश्य पढ़ें और स्टेप फालो करें l

    NAT परीक्षा अवश्य पढ़ें और स्टेप फालो करें l

    1. परीक्षा के लिये प्राप्त OMR शीट पर *उपस्थित बच्चों की आईडी (9 अंकों की )* लिखने के लिये व उनके OMR शीट को Scan ,Save,Sync आदि करने के लिये मोबाइल मे *Play store* से *Parakh OMR Scanning App download* करें l
    2. Login Number और Password दोनो मे प्रेरणा /MDM काल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करें l

    3. ऐप खोले और दायें तीन हॉरिजॉन्टल लाइन पर क्लिक करके Phone Test से पता करें कि आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा या नही l
    4. Phone Test passed आने का मतलब आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा l
    5. Class 1 to 3,Class 4 to 5,Class 6 to 8 बच्चों की डिटेल देखें ,कम बच्चे दिखने पर dashboard के दायें तरफ ऐरो साईन कों टच कर बच्चों कों अपडेट कर लें l
    6. कक्षावार बच्चों कों present/absent करें
    7. *Next* पर जायें |

    8. *Scan से* OMR शीट अच्छी रोशनी मे Scan करें |
    9. *Scan करने के बाद* student आईडी *(9 अंकों की )* गलत होने पर मैनुवली सही करते ही Student Name सही दिखाने लगेगा lइसी तरह बच्चों के OMR शीट पर दिये रिस्पांस (उत्तर ) के इतर या कुछ भी प्रदर्शित न होने पर उसको भी मैनुवली सही करके लिख सकतें हैं l
    10. *Save* करें |

    11. *Scan Report* मे View Sheet देखकर Sync data कर दें l
    12. *Summary* मे बच्चों की डिटेल ,saved (on device) और Sync Submitted/Uploaded देख लें l

  • गैरहाजिरी लगाने से शिक्षा मित्रों में आक्रोश, पढ़िए सूचना

    गैरहाजिरी लगाने से शिक्षा मित्रों में आक्रोश, पढ़िए सूचना

    गैरहाजिरी लगाने से शिक्षा मित्रों में आक्रोश, पढ़िए सूचना

    तहसील के गांव सरकंड खेड़ा प्रेम नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीईओ BEO कौशल कुमार ने औचक निरीक्षण में शनिवार को अनुपस्थिति मिले एक शिक्षा मित्र बीएलओ BLO की गैर हाजिरी लगा दी। इससे शिक्षामित्रों shikshamitro में आक्रोश व्याप्त हो गया है।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि सुबह 9:25 बजे खंड शिक्षा अधिकारी BEO ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सरकंड खेड़ा में औचक निरीक्षण किया था। इसमें बीएलओ शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले और उनकी गैर हाजिरी लगा दी।

    Picsart 24 11 25 12 23 16 098
    गैरहाजिरी लगाने से शिक्षा मित्रों में आक्रोश

     

     बीएलओ BLO शिक्षामित्र का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ BLO का कार्य सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होना है। इसका पालन करने को उप जिलाधिकारी DM ने भी निर्देशित किया है। बलदेव खंड शिक्षा अधिकारी BEO बीएलओ के कार्य में लगे शिक्षामित्रों का आए दिन गैर हाजिरी लगाकर वेतन काट देते हैं। इसकी वजह से शिक्षामित्रों shikshamitro में आक्रोश है। शिक्षा मित्र संघ महिला अध्यक्ष शांति देवी एवं यूपी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह के आह्वान पर सभी शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधि मंडल उत्पीड़न के विरोध में अपनी मांगों को लेकर 26 नवंबर को उपजिलाधिकारी महावन से मुलाकात करेगा।