शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल
बागपत: डौला गांव के प्राथमिक विद्यालय vidalaya में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों का नाम लेकर खूब गालियां दी। वीडियो वायरल video viral होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अफसरों ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पत्र जारी किया था। इसमें अंग्रेजी के शब्दों का भी प्रयोग किया गया। पत्र मिलते ही डौला गांव के विद्यालय vidalaya में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अफसरों का नाम लेकर गालियां देना शुरू कर दिया।
उसके अधिकारियों को गाली देते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया social media पर वायरल कर दी। बताया गया कि गालियां देने वाले शिक्षक पर मिड डे मील को लेकर भी पहले आरोप लग चुके हैं। इस मामले में एसडीएम SDM अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि गालियां देने के मामले में सिंघावली अहीर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।