बिना अटके कक्षा तीन के बच्चे ने DM को सुना दिया 26 का पहाड़ा, अफसर पहुंची टीचर के पास; बोलीं मैं आपको…
अमरोहा: शनिवार को डीएम DM निधि गुप्ता वत्स ने तारापुर प्राथमिक विद्यालय vidalaya का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बच्चों का बौद्धिक परीक्षण जाना। कक्षा तीन के बच्चे ने 26 का पहाड़ा बिना रुके सुना डाला।कक्षा 3 के बच्चों ने जोड़-घटाव व बिना गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। इसे देखकर वह खुश हुईं और विद्यालय vidalaya के प्रधानाध्यापक headmaster को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित का भरोसा दिलाया।
DM को दुरुस्त मिलीं स्कूल की व्यवस्थाएं
दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी DM व सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidalaya तारापुर पहुंच गए। यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला। पंजीकृत 58 छात्र-छात्राएं मौके पर मिले। इसके बाद डीएम DM ने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से पहाड़ा सुना। बेहिचक बच्चों ने उनको सुना दिया। घटाना और हिंदी पढ़वाकर देखी।
यह भी बच्चों ने एकदम पढ़ दी। इस बीच शिक्षक ने कक्षा 3 के बच्चे के 45 तक पहाड़ा याद होने की बात उनको बताई। जिस पर डीएम DM ने उससे 26 का पहाड़ा सुना। बेरोकटोक बच्चे ने उनको सुना दिया। इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक headmaster गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया।