अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे परिषदीय स्कूलों के अध्यापक, शैक्षिक स्तर सुधारने की बनी योजना

अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे परिषदीय स्कूलों के अध्यापक, शैक्षिक स्तर सुधारने की बनी योजना

चंदौली: परिषदीय शिक्षा shiksha व स्कूलों school की व्यवस्था से अब अभिभावक सीधे जुडेंगे। इसके लिए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya में शिक्षक-अभिभावक की बैठक meeting होगी।इस व्यवस्था से बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा। इसके अलावा स्कूलों school में अभिभावक डेस्क भी बनेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20220923 082322 2

इसकी मदद से स्कूल school में पढ़ा रहे नौनिहालों के अभिभावक से बीईओ BIO व शिक्षक Teacher वार्ता करेंगे। मसलन, उनका बच्चा पढ़ाई में कैसा है, उसमें कौन-सी कमी है, गृहकार्य, स्कूल कार्य नियमित करता है या नहीं, कक्षा में उसकी उपस्थिति कम है तो इसके पीछे का कारण आदि की जानकारी शिक्षक Teacher अभिभावक से जानेंगे। इतना ही नहीं, डेस्क के जरिए अभिभावक पढ़ाई-लिखाई के बाबत शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।दरअसल, परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में पठन-पाठन को लेकर लोगों की धारणा अब भी नकारात्मक है। बच्चों को बेहतर शिक्षा shiksha दिलाने के लिए अभिभावक कान्वेंट व नर्सरी स्कूलों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि इन स्कूलों school में हर महीने mahine मासिक manshik टेस्ट के साथ ही बैठक meeting में अभिभावकों से उनके बच्चों की फीडबैक ली जाती है, जबकि परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में इस व्यवस्था का अभाव है।

इसके दृष्टिगत शासन स्तर से अभिभावक डेस्क व बैठक meeting की पहल तो 3 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कोरोना corona संक्रमण काल होने से यह व्यवस्था साकार रूप नहीं ले सकी। इस पर अब जोर देकर अमल कराया जाएगा। जानकारों का मानना है कि अभिभावक सीधे शिक्षाधिकारी व शिक्षकों teachers से जुड़ेंगे तो बेसिक शिक्षा नीति को मजबूती तो प्रदान होगी ही, बच्चों के ज्ञान में भी वृद्धि होगी। पहल से अभिभावकों में बेसिक शिक्षा basic shiksha को लेकर घर कर चुके पुराने सोच में बदलाव आएगा। बीईओ BIO व शिक्षकों teachers की जिम्मेदारी होगी कि वह बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों को संतुष्ट करें। यदि कहीं कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने का कार्य किया जाए।

 

रजिस्टर में दर्ज होगी शिकायत

अभिभावकों द्वारा यदि कोई शिकायत की जाती है तो उसका रिकार्ड सुरक्षित करने के लिए रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पुस्तकों की उपलब्धता, ड्रेस, जूता- मोजा स्वेटर सहित पढ़ाई- लिखाई से संबंधित शिकायतें शिक्षक दूर करेंगे। विद्यालय की समस्या निबटाने को जरूरत होने पर उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी।

 

बोले अधिकारी

बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को विभाग गंभीर है। बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को यह पहल की गई है। अभिभावकों मेंचंदौली: परिषदीय शिक्षा shiksha व स्कूलों school की व्यवस्था से अब अभिभावक सीधे जुडेंगे। इसके लिए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya में शिक्षक-अभिभावक की बैठक meeting होगी।इस व्यवस्था से बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा। इसके अलावा स्कूलों school में अभिभावक डेस्क भी बनेगा।

इसकी मदद से स्कूल school में पढ़ा रहे नौनिहालों के अभिभावक से बीईओ BIO व शिक्षक Teacher वार्ता करेंगे। मसलन, उनका बच्चा पढ़ाई में कैसा है, उसमें कौन-सी कमी है, गृहकार्य, स्कूल कार्य नियमित करता है या नहीं, कक्षा में उसकी उपस्थिति कम है तो इसके पीछे का कारण आदि की जानकारी शिक्षक Teacher अभिभावक से जानेंगे। इतना ही नहीं, डेस्क के जरिए अभिभावक पढ़ाई-लिखाई के बाबत शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।दरअसल, परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में पठन-पाठन को लेकर लोगों की धारणा अब भी नकारात्मक है। बच्चों को बेहतर शिक्षा shiksha दिलाने के लिए अभिभावक कान्वेंट व नर्सरी स्कूलों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि इन स्कूलों school में हर महीने mahine मासिक manshik टेस्ट के साथ ही बैठक meeting में अभिभावकों से उनके बच्चों की फीडबैक ली जाती है, जबकि परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में इस व्यवस्था का अभाव है।

इसके दृष्टिगत शासन स्तर से अभिभावक डेस्क व बैठक meeting की पहल तो 3 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कोरोना corona संक्रमण काल होने से यह व्यवस्था साकार रूप नहीं ले सकी। इस पर अब जोर देकर अमल कराया जाएगा। जानकारों का मानना है कि अभिभावक सीधे शिक्षाधिकारी व शिक्षकों teachers से जुड़ेंगे तो बेसिक शिक्षा नीति को मजबूती तो प्रदान होगी ही, बच्चों के ज्ञान में भी वृद्धि होगी। पहल से अभिभावकों में बेसिक शिक्षा basic shiksha को लेकर घर कर चुके पुराने सोच में बदलाव आएगा। बीईओ BIO व शिक्षकों teachers की जिम्मेदारी होगी कि वह बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों को संतुष्ट करें। यदि कहीं कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने का कार्य किया जाए।

 

रजिस्टर में दर्ज होगी शिकायत

अभिभावकों द्वारा यदि कोई शिकायत की जाती है तो उसका रिकार्ड सुरक्षित करने के लिए रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पुस्तकों की उपलब्धता, ड्रेस, जूता- मोजा स्वेटर सहित पढ़ाई- लिखाई से संबंधित शिकायतें शिक्षक दूर करेंगे। विद्यालय की समस्या निबटाने को जरूरत होने पर उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी।

 

बोले अधिकारी

बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को विभाग गंभीर है। बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित कराने को यह पहल की गई है। अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास ब्लाक स्तर पर किए जा रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं। – सत्येंद्र सिंह, जिला शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास ब्लाक स्तर पर किए जा रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक-अभिभावकों की बैठक के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।

– सत्येंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

UP Free Ration Scheme: उत्तर प्रदेश में हर महीने मुक्त में मिलता है राशन,लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Anganwadi notification:- आंगनबाड़ी में 50 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी ,15 नवंबर तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

LPG Price Today 2022: घरेलू गैस सिलेंडर में भारी गिरावट, 115 रुपये सस्ता हो गया, 14.2 Kg सिलेंंडर के ये हैं आज के रेट

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join