1  November से हो सकते हैं यह पांच बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1  November से हो सकते हैं यह पांच बड़े बदलाव,आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अक्टूबर माह mahine का त्योहारी सीजन कब खत्म हो गया कि पता ही नहीं चला. अब नवंबर November की शुरुआत होने वाली है. हर नए महीने mahine की शुरुआत में कुछ नए बदलाव आते हैं जिनके बारे में हम समय-समय पर आपको जानकारी देते रहते हैं.ये बदलाव आपकी जेब-जिंदगी और जरूरत से जुड़ें हुए होते हैं. इस बार कुछ आर्थिक बदलाव ऐसे हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. क्योंकि एक नवंबर November से देश भर deshbhar में कई चीजों में बदलाव हो सकते हैं.

1667231171392

इंश्योरेंस क्लेम के लिए KYC अनिवार्य (KYC mandatory for insurance claim)

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC (नो योर कस्टमर) विवरण देना अनिवार्य कर सकती है. अभी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी insurance policy खरीदते समय केवाईसी kVC विवरण देना स्वैच्छिक है जो पहली नवंबर से अनिवार्य किया जा सकता है. नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए केवाईसी kVC से जुड़े नियम अनिवार्य किए जा सकते हैं. इसके तहत इंश्योरेंस क्लेम claim करते समय अगर केवाईसी डॉक्यूमेंट document पेश नहीं किए तो आपका क्लेम खारिज हो सकता है.

गैस सिलेंडर कीमत में होगा बदलाव gas cylinder price will change

महीने mahine की पहली तारीख Date को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से LPG गैस सिलेंडर cylinder की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में 1 नवंबर November को भी तेल कंपनियों द्वारा LPG गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाएंगे. 1 नवंबर को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर cylinder दोनों की ही कीमतों में बदलाव हो सकता है. इस महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल गैंस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.

बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

1 November से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव भी होने जा रहा है. भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है. पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों के टाइम टेबल time table में बदलाव होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से 31 अक्टूबर की तारीख आगे तय की गई है. अब 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. इसके बाद 13 हजार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हजार मालगाड़ी के समय बदलेंगे. देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी 1 नवंबर से बदल जाएगा.

बिजली सब्सिडी का नहीं मिलेगा फायदा (Will not get the benefit of electricity subsidy)

राजधानी दिल्ली के लोगों के 1 नवंबर से बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी. दरअसल अब दिल्ली के लोगों को महीने भर के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली लेने के लिए रजिस्ट्रशन कराना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में जो भी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं उनको नवंबर माह में बिजली सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पाएगा.

सिलेंडर की डिलीवरी की प्रक्रिया में भी होगा बदलाव (There will also be a change in the process of delivery of cylinders)

 

रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी से जुड़ी प्रक्रिया में भी 1 नवंबर से बदलाव होने जा रहा है. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको इस ओटीपी को डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान हो जाने पर ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी ही मिलेगी.

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join