शिक्षकों का धरना देर रात समाप्त,महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षक को किया फोन मौके पर पहुंचे BSA

शिक्षकों का धरना देर रात समाप्त,महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शिक्षक को किया फोन मौके पर पहुंचे BSA

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संतकबीरनगर। नौ सूत्री मांगों के समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अगुवाई में शुक्रवार को शुरू हुआ धरना देर रात डीजी स्कूल शिक्षा अभियान के फोन आने के बाद खत्म हो गया। फोन आते ही बीएसए धरनारत शिक्षकों के बीच पहुंचे और सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

1666784197922 1

शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के नेतृत्व में काफी संख्या में शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरने पर बैठ गए थे। शिक्षक नौ सूत्री मांगों का समाधान न होने से नाराज थे। इसमें एमडीएम के कनवर्जन कास्ट, रसोइयों का मानदेय, विद्यार्थियों को पुस्तकें देना, बीईओ हँसर पर कार्रवाई, ब्लॉकों में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मिले भोजन के टेंडर की जांच समेत अन्य मांगे शामिल हैं। धरना स्थल पर बीएसए शाम पांच बजे वार्ता के लिए शिक्षकों के बीच पहुंचे, पर महासंघ के पदाधिकारी तथा शिक्षक उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए।

 

बीएसए के चले जाने के बाद धरना जारी रहा। रात करीब नौ बजे जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के मोबाइल फोन पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा अभियान विजय किरण आनंद का फोन आया और उन्होंने समस्याओं के बाबत बातचीत की। उनका फोन कटते ही बीएसएधरनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने एक-एक मांगों को फिर से देखने के बाद कहा कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

 

इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला महामंत्री अमरेश कुमार चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू अग्रहरि, अरविंद चौधरी, सुरेश मौर्य, दिनेश कुमार शुक्ल, राजेश मौर्य, कमलाकांत यादव, श्यामनारायण आदि मौजूद रहे।

 

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

CTET 2022: लिंक हुआ एक्टिव, जल्दी करे आवेदन ,CTET DECEMBER 2022

Leave a Comment

WhatsApp Group Join