UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल UPPCL में असिस्टेंट अकाउंटैंट के कितने पदों पर होगी भर्ती,   सैलरी कितनी होगी

UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल UPPCL में असिस्टेंट अकाउंटैंट के कितने पदों पर होगी भर्ती,   सैलरी कितनी होगी

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के 209 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जो भी उम्मीदवार यूपीपीसीएल UPPCL के लिए इच्छुक हो वह इसमें आवेदन 8 नवंबर 2022 से कर सकते हैं यूपीपीसीएल UPPCL की इस भर्ती bharti में असिस्टेंट अकाउंटेंट assistant accountant  के पदों पर भर्ती की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1668263016313

UPPCL recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटैंट के 209 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 से शुरू कर दी है। यूपीपीसीएल uppcl की इस भर्ती bharti में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन avedan की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। कुल रिक्तियों Total Vacancies  की संख्या 209 है। यूपीपीसीएल की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। अभ्यर्थी candidate इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 30 नवंबर तक जमा कराया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन notification जरूर देख लें।

Apply  (आवेदन)

upenergy.in पर करें.

 

महत्वपूर्ण तिथियां

1 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08-11-2022

2 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि – 28-11-2022

3 लिखित परीक्षा की तिथि – सेकंड वीक, जनवरी 2023

 

4 यूपीपीसीएल भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है।

 

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 में रिक्तियों का ब्योरा :

Vacancy details in UPPCL Recruitment 2022

 

यूपीपीसीएल uppcl की इस भर्ती में असिस्टैंट अकाउंटैंट assistant accountant के कुल 209 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से अनारक्षित के लिए 92 पद, 20 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 51 पद ओबीसी, एससी के लिए 41 और एसटी के लिए 05 पद निर्धारित हैं।

 

Age limit

आयु सीमा इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।

 

आवेदन शुल्क (Application fee)

OBC – 1180₹ शुल्क लगेगा।

EWS – 1180₹ शुल्क लगेगा।

अनारक्षितों – 1180₹ शुल्क लगेगा।

एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपए तय है। वहीं दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 12 रुपए तय है।

यूपीपीसीएल आवेदन (UPPCL Application)

आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
होम पेज पर “Vacancy/Results” के लिंक पर क्लि करें।

अब ASSISTANT ACCOUNTANT पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन व निर्देश पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन rajistration कराएं इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड upload करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

आवेदन कम्प्लीट  complete होने पर फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join