Election news:- फ्री बिजली , सिलेंडर भी मिलेगा ₹500 में, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ,

Election news:- फ्री बिजली , सिलेंडर भी मिलेगा ₹500 में, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ,  

चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां partio बड़े-बड़े वादे करते हैं इसमें कांग्रेस Congress ने अपने घोषणा पत्र में जारी कर दिया है ।गुजरात विधानसभा Assembly चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं। जिसमें पुरानी पेंशन Old pension scheme लागू, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, बिजली बिल bijli bill free माफ आदि शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221113 043345

Screenshot 20221113 043710

 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पवन खेड़ा ने अहमदाबाद में जारी किया। इसमें पार्टी ने जनता से कई वादे किए हैं। जिसमें 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, पुरानी पेंशन लागू, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, free treatment बिजली बिल माफ आदि शामिल हैं।

महंगाई को लेकर उठाए सवाल पर जिक्र करते हुए पार्टी का कहना है

महंगाई के मुद्दे का जिक्र करते हुए पार्टी का कहना है कि अगर वग सत्ता में आती है तो महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर gas cylinder price उपलब्ध कराएगी। 300 यूनिट 300unit तक की बिजली खपत करने पर कोई बिल नहीं देना होगा। युवाओं को पार्टी 3000 रुपए का बेरोजगारी berojgari bhatta भत्ता देगी। इसके अलावा खाली पड़े 10 लाख सरकारी और अर्ध सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं छात्रों को सस्ती शिक्षा दी जाएग।

 

Congress कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम  का नाम बदलने के लिए कहा

 

अपने घोषणापत्र में कांग्रेस congress का कहना है कि वह अहमदाबाद Ahmedabad में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलेगी और सरदार पटेल Sardar Patel पर इसका नया नाम रखा जाएगा। इसके अलावा बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई रद्द करके उन्हें जेल भेजा जाएगा। पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएगा। पंचायतों से छीनी गई शक्तियां उन्हें वापस लौटाईं जाएंगी

 

गुजरात के लिए कांग्रेस का संकल्प

 

– सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म

– 10 लाख सरकारी नौकरी – 10 lakh government jobs)

– 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता

– 500 रुपए में गैस सिलेंडर

– 300 यूनिट बिजली फ्री

– पुरानी पेंशन लागू

– 10 लाख तक मुफ्त इलाज

– किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ

– दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी

– 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे

– 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा

– मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना

– इंदिरा मूली योजना

Leave a Comment

WhatsApp Group Join