UP Board news: यूपी बोर्ड परीक्षा में लगे 2,307 शिक्षक, परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई ठप, पढिए पूरी सूचना

UP Board news: यूपी बोर्ड परीक्षा में लगे 2,307 शिक्षक, परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई ठप, पढिए पूरी सूचना

बदायू: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha Vibhag के 2,307 शिक्षकों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा Exam में लगा दी गई है। इससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad की परीक्षाओं Exam का आयोजन भी 16 मार्च से होना है।इससे पहले नौ मार्च तक परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों teacher की कमी के कारण परिषदीय स्कूलों में यही स्थिति बनी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
UP Board news
UP Board news

जिले में 22 फरवरी से यूपी बोर्ड up board की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा को नकलविहीन व सकुल कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के अलावा शिक्षा विभाग Vibhag शिक्षक-शिक्षिकाओं से लेकर कर्मचारियों तक की ड्यूटी लगाई गई है। बोर्ड परीक्षा exam करने के लिए जिले में 99 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 64144 परीक्षार्थी पंजीकृत है। मानक के अनुसार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 4103 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिली है। लेकिन जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास मात्र 1796 शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसी है।

जिनको परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया। जबकि 2307 कम पड़ गए। इसको डीआईओएस ने बीएसए BSA के माध्यम से बेसिक से शिक्षकों teacher को लिया गया। ऐसे में बेसिक के 1252 शिक्षक और 1055 शिक्षिकाएं अपने स्कूलों को छोड़ बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे हैं।

ऐसे में बेसिक स्कूलों school में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिसको असर आने वाले दिनों में दिखाई देगा, क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha Vibhag ने परिषदीय स्कूलों की परीक्षा Exam की तिथि घोषित कर दी है। ऐसे में 16 मार्च से यह परीक्षा शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join