शिक्षा की खराब गुणवत्ता पर बीईओ को चेतावनी

शिक्षा की खराब गुणवत्ता पर बीईओ को चेतावनी

बांदा डीएम दोपा रंजन ने बैठक में बेसिक शिक्षा से संबंधित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति निपुण भारत मिशन, जिला टास्क फोर्स (एमडीएम) आदि की समीक्षा की शिक्षा की गुणवत्ता में अच्छा कार्य न होने पर नरैनी खंड शिक्षा अधिकारी (बोईओ) को चेतावनी दी। बैठक से अनुपस्थित बिजली विभाग के अफसरों से स्पष्टीकरण तलब किया। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बैठक में कहा कि अध्यापकों की विद्यालयों में समय से उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। कमजोर बच्चों का विद्यालयवार डाटा तैयार करें और उन पर विशेष ध्यान दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221127 052911

चेतावनी दी कि निर्देशों पर अमल न होने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हर माह अध्यापकों व अभिभावकों की बैठक कराने को कहा डीएम ने दिव्यांग बच्चों के लिए कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में शौचालय व फर्नीचर आदि व्यवस्था के निर्देश दिए। बीएसए प्रिंसी मौर्या ने बताया कि बच्चों को शत-प्रतिशत पुस्तकों का वितरण कर दिया गया है। बैठक में सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव, डीआईओएस विनोद सिंह सहित बीडीओ व बीईओ मौजूद रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join